Jyotish: अबकी बार शरद पूर्णिमा पर होगा चंद्र ग्रहण का साया, इन राशि वालो के शुरू होंगे उल्टे दिन
ज्योतिष शास्त्र, Jyotish :- इस बार 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ विशेष योग बनते दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे की पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण के व्रत में भगवान विष्णु और लक्ष्मी मां की पूजा की जाती है. इस बार आश्विन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है.
इस समय लगेगा चंद्र ग्रहण
24 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण रात्रि 1बजकर 05 मिनट 18 सेकंड पर शुरू होगा तथा रात्रि 2:24 पर मोक्ष होगा. इस बार अद्भुत संयोग से चंद्र ग्रहण भारतवर्ष में पूरी तरह से दिखाई देगा. भारत के अतिरिक्त चंद्र ग्रहण Australia, Africa, America, Canada तथा हिंद महासागर के भी कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है, इसलिए इस समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. कहा जाता है कि सूतक के समय में खानपान नहीं करना चाहिए तथा लघु शंका और दीर्घ शंका से भी बचने का प्रयत्न करना चाहिए.
अपनाए ये सावधानियां
सूर्य ग्रहण तथा चंद्र ग्रहण के समय पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण के दौरान पूजा का विधान है. जो लोग बुजुर्ग अथवा बीमारी से पीड़ित है या फिर चल फिर नहीं सकते वह स्नान पूजा अर्चना, दान – पुण्य नहीं कर सकते ऐसे लोगों को सूतक के समय से ही खाने – पीने की मनाही होती है.चंद्र ग्रहण के दिन सूतक 4 बजकर 5 मिनट 18 सेकंड पर शुरू हो जाएगा. इस समय से लेकर रात्रि तक भोजन नहीं करना चाहिए. हिंदू धर्म के अनुसार सूतक तथा ग्रहण के समय भोजन करना निषेध माना जाता है.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक इस बार का चंद्र ग्रहण केवल दो राशियों के लिए अच्छा प्रभाव लेकर आया है. चंद्र ग्रहण से कुंभ और मकर राशियों में शुभ योग बनती दिखाई दे रहे हैं, इसलिए इन दोनों राशियों के लिए यह शुभ माना गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे की अन्य सभी राशियों के लिए चंद्र ग्रहण चिंता रोग या फिर कोई अन्य हानि लेकर आया है.