नई दिल्ली
Yellow Teeth Nuskhe: पीले दांतो की वजह से मुस्कुराने में आती है शर्म, तो इस देसी नुस्खे से दाँत होंगे एक दम सफेद
घरेलु नुस्खे, Yellow Teeth Nuskhe :- कई बार देखा जाता है कि दांतों की अच्छी तरह से देखरेख न करने तथा दांतों की सफाई न करने के कारण दातों का रंग पीला पड़ जाता है. केवल इतना ही नहीं मुंह में Plank जमने, मुंह से सांस लेते रहने Sugar Drink पीने से, पान – मसाला और तंबाकू खाने से तथा दवाइयां के कारण भी कई बार दातों का रंग पीला हो जाता है. पीले दांत होने के कारण सबके सामने खुलकर हंसने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है. लेकिन अब आपको पीले दांतो की वजह से शर्मिंदा होने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपके पीले दांतों को सफेद करने के लिए बहुत ही असरदार नुस्खे लेकर आए हैं.
दांतो का पीलापन हटाने के नुस्खे
- दांतों के पीलेपन को दूर करने के लिए नींबू का रस बहुत ही असरदार होता है. आपको एक कटोरी में Baking Soda लेकर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलना है. इसके बाद आप इस पेस्ट को Brush में लेकर अपने दांतों को अच्छे से साफ करें. इस नुस्खे को दो से तीन बार इस्तेमाल करने से आपके दांतों का पीलापन साफ हो जाएगा और आपकी दांत चमकदार नजर आएंगे.
- दांतो का पीलापन साफ करने के लिए स्ट्रॉबेरी भी बहुत लाभदायक होती है. स्ट्रॉबेरी को कूटकर ब्रश की सहायता से दांतों पर रगड़ने से दातों का पीलापन दूर हो जाता है.
- नमक और सरसों के तेल को मिलाकर दांतों पर लगाने से भी दांत साफ तथा मजबूत होते हैं. केवल इतना ही नहीं नमक और सरसों का तेल लगाने से आपको मुंह से आ रही बदबू से भी छुटकारा मिलता है.
- जानकारी के लिए आपको बता दे की कुछ फलों के छिलके भी दातों का पीलापन दूर करने में सहायक होते हैं. आप केले के छिलके का अंदरूनी हिस्सा दांतों पर रगड़कर अपने दांत सफेद कर सकते हैं. इसके अलावा Orange के छिलके को सुखाकर तथा पीसकर Whitening Powder के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पाउडर को पानी में मिलाकर दांतों पर लगाने से दांतों का पीलापन दूर हो जाता है.