Madhogarh Kila: ऐतिहासिक युद्ध का गवाह रहा है ये शानदार किला, देश के हर कोने से देखने को आते है दर्शक
नई दिल्ली, Madhogarh Kila :- जैसा कि आपको पता है कि राजस्थान को राजवाड़े का राज्य कहा जाता है. इस राज्य में आपको छोटे से छोटे गांव में भी छोटी रियासतें और ठिकाने देखने को मिल जाएंगे. जिसमें आपको सुंदर किले व भव्य महल आदि सभी मिल जाते हैं. इसी वजह से इस राज्य में पर्यटकों की भी तादाद लगी रहती है. हर साल लाखों करोड़ों की संख्या में लोग यह महल और किले देखने के लिए आते हैं. आज हम आपको ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहे Madhogarh Kila के बारे में जानकारी देने वाले है.
अपनी बनावट की वजह से लोगों में काफी फेमस है यह किला
आज हम आपको एक ऐसे ही महल के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यह महल जयपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हम माधोगढ़ के किले के बारे में बात कर रहे हैं. ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह किला काफी महत्व रखता है. इस किले का निर्माण लगभग 400 साल पहले राजा माधो सिंह द्वारा करवाया गया था. यह किला फूलों के पौधों की पृष्ठभूमि पर स्थित है और हाथी की पीठ के आकार की पहाड़ी पर बना हुआ है जिस वजह से इसकी सुंदरता और भी बढ़ जाती है.
अब एक सुंदर होटल में तब्दील हो चुका है Madhogarh Kila
अब बदलते समय के साथ इस किले को एक शाही होटल में चेंज कर दिया गया है, जो जयपुर और दिल्ली से आने जाने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यह किला जितना अंदर से सुंदर है, वैसा ही बाहर से भी सुंदर दिखाई देता है. किले की छत से आसपास के गांव का काफी सुंदर दृश्य देखने को मिलता है. इसी वजह से सभी लोगों को यहां आना काफी पसंद होता है. इस गांव की सबसे खास बात यह है कि यहां आज भी कुमहार, बढ़ई, मोची और कालीन बनाने वाले समुदाय अभी भी पारंपरिक तरीके से ही व्यवसाय कर रहे हैं.