Indian Railway: अब भारतीय ट्रेन में चेन खींचना पड़ेगा महंगा, इस तरह तुरंत पकड़ लेगी रेलवे पुलिस
नई दिल्ली, Indian Railway:- भारतीय रेलवे यहां के लोगों के लिए एक वरदान साबित हुई है. Indian Railway में सफर तो सुविधाजनक होता ही है साथ ही इसका किराया भी बहुत कम होता है. भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आए दिन नए – नए फैसले करती है. वर्तमान समय में दिवाली और छठ पूजा के अवसर को पर Trains में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है.
ट्रेन में चेन खींचना
आप सब ने Train में यात्रा करते दौरान कभी ना कभी किसी को चेन खींचते हुए देखा होगा. सभी लोग सोचते हैं की ट्रेन में कोई Camara नहीं होता, इसलिए आराम से चेन खींच सकते हैं. परंतु क्या आप जानते हैं इसका पता तुरंत ही पुलिस को चल जाता है. अब आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा कि Indian Railway Police को चेन खींचने की जानकारी कैसे मिलती है? तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
पुलिस को चेन पुलिंग की जानकारी
कुछ लोग Train में चेन खींचकर सीधा भाग जाने की फिराक में रहते हैं, परंतु पुलिस एक्टिव रहती है और ऐसे लोगों को अपने कब्जे में कर लेती है. आपने देखा होगा कि जब ट्रेन में Chain Pulling होती है, तब बोगी के ऊपर कोने में लगा एक बॉल घूम जाता है और यह में Control System को चेन पुलिंग की जानकारी तुरंत दे देता है. ऐसे में पुलिस को पता चल जाता है कि किस बोगी में चेन पुलिंग की गई है. इसके साथ ही चेन खींचने के बाद उस बोगी में Pressure Leak होने की आवाज भी आने लगती है. जब रेलवे पुलिस को यह आवाज सुनाई देनी शुरू हो जाती है तो पुलिस तुरंत ही उसे बोगी के पास पहुंच जाती है और फिर बोगी में मौजूद लोगों से पूछताछ करती है.