Sukanya Samriddhi Account: बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही रही 50 लाख रुपए, आप भी ऐसे उठा सकते है स्कीम का लाभ
नई दिल्ली, Sukanya Samriddhi Account :- देश के नागरिकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार समय – समय पर नई योजनाएं लेकर आती है. भारत सरकार की तरफ से बेटियों को अमीर बनने के लिए भी कई Schemes चलाई जा रही है. अब आपको अपनी बेटी की शादी का खर्चा उठाने के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना चलाई है जहां आपको मोटी रकम दी जाती है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको अपनी बेटी का Bank Account Open करना है. आप इस योजना में 15 साल तक निवेश करते हैं तथा Maturity पर आपको एक बड़ी रकम दी जाती है. चलिए आज हम आपको बताते हैं की सुकन्या समृद्धि योजना में आपको कितना पैसा निवेश करना है तथा मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलेगा.
मिलेंगे 50 लाख रुपए
इस Scheme के तहत आपको 1,11,400 रूपये का सालाना निवेश करना है. यह निवेश आपको लगातार 15 साल तक करना है, जिसके बाद Maturity पर आपको 50 लाख रुपए तक आराम से मिल जाएंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि SSY पर प्रति साल 8% फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाता है. इस Scheme में आपको Monthly 9,283 रुपए और प्रतिदिन 305 रुपए का निवेश करना होगा. यदि वर्तमान समय में आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है तो 15 साल निवेश करने के बाद जब वह 21 साल की होगी, तब आपको 50 लाख रुपए मिल जाएंगे. इस रकम का इस्तेमाल आप अपनी बेटी की शादी अथवा उसकी Higher Studies के लिए कर सकते हैं.
SSY के लिए जरूरी बातें
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इस स्कीम में आप Minimum 250 से डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं. इस Scheme में आपको 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है, वरना आपका खाता डिफॉल्ट के तहत चला जाएगा.
यदि वर्तमान समय में आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है तो 15 साल निवेश करने के बाद जब वह 21 साल की होगी👈 ये आपने लिखा
(*ये सही है आप check कीजिये* 👉यदि वर्तमान समय में आपकी बेटी की आयु 5 वर्ष है तो 15 साल निवेश करने के बाद, 21 साल बाद Maturity पर बिटिया 26 साल की होने पर)
We send it to team for cross check