Farmers News: हरियाणा सरकार सरसों के बीज पर पर दे रही है 50% सब्सिडी, किसान भाई ऐसे उठा सकते है फायदा
कैथल :- जैसा कि आप जानते ही हैं खरीफ की फसले कटने के बाद अनाज मंडियो में पहुंच चुकी है. अब किसान अपने खेतों को आगामी फसलो यानी रबी की फसलों की बुवाई करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही Crops में दलहनी और तिलहनी फसलों का उत्पादन शुरू होने वाला है. जिसे लेकर किसानों के साथ- साथ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.
उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार कर रही प्रयास
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं. वर्ष 2023- 24 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन व तिलहन के अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न मदों में अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है. इसके तहत मैसूर व चने की बिजाई करने वाले किसानों के लिए मैसूर व चने के बीज पर 50% तक अनुदान दिया जाएगा.
फसलों पर दिया जाएगा अनुदान
डॉ महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी दलहनी तिलहनी फसलों पर अलग- अलग निर्धारित अनुदान दिया जाएगा. मैसूर व चने के Seeds पर 50% अनुदान दिया जाएगा, जबकि सरसों व राया के Seed 1200 रुपए प्रति एकड़ की दर से तथा 1600 रूपये प्रति एकड़ की दर से सूरजमुखी के बीज पर अनुदान राशि दी जाएगी. सरसों व राया का प्रमाणित Seed वितरण प्रति 2 किलोग्राम पर 80 रूपये का अनुदान दिया जाएगा. इस योजना के तहत एक किसान केवल 2.5 एकड़ तक का Profit ले सकता है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पौधा एवं भूमि संरक्षण प्रबंधन के तहत सूक्ष्म तत्व, खरपतवार नाशक, Spray पंप, बायो फर्टिलाइजर, PSB पर 50% तक निर्धारित अनुदान राशि दी जाएगी. इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं महिला किसानों के लिए 20% लाभ दिया जाएगा. इसका लाभ केवल “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” Portal पर रजिस्टर्ड किसान ही ले सकते हैं. कृषि सामग्री की खरीद के लिए विभाग की वेबसाइट agriharyana.org पर जाकर Online रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.