Kurukshetra News: हरियाणा रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब चंडीगढ़ के लिए AC बसें भरेंगी उड़ान
कुरुक्षेत्र, Kurukshetra News :- हरियाणा की धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध कुरुक्षेत्र जिले में आने और कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़, दिल्ली और हिसार जाने वाले यात्रियों के लिए हरियाणा Roadways की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. जैसा कि आप जानते ही हैं कुरुक्षेत्र में प्राचीन धार्मिक स्थल है जिन्हें देखने के लिए दूर- दूर से पर्यटक आते हैं. यहां आने वाले यात्रियों के लिए Roadways विभाग ने AC बसों का संचालन शुरू किया है.
लम्बे समय से यात्रियों द्वारा की जा रही थी मांग
गुरुवार को विधायक सुभाष सुधा ने कुरुक्षेत्र से चंडीगढ़, दिल्ली और हिसार के लिए AC बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया. पिछले काफी लंबे समय से यात्रियों द्वारा इन रूटों पर बसों के संचालन की मांग की जा रही थी. विभाग के द्वारा यात्रियों की मांग पर दिल्ली वाया करनाल, चंडीगढ़ वाया पिपली, Hisar वाया कैथल एक- एक बस चलाने की शुरुआत की गई है. ये सभी बसें थानेसर Bus स्टैंड से प्रतिदिन चलाई जाएंगी. इसके अलावा जल्द ही Roadways बस बेड़े में 7 नई बसें ओर शामिल की जाएगी.
CM का किया धन्यवाद
विधायक सुभाष सुधा ने CM मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हुए कहां कि कुरुक्षेत्र धर्मनगरी होने के कारण यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इन AC बसों में यात्रियों से 1 रूपये 52 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से Charge लिया जाएगा. जबकि साधारण बसों में 1 रूपये 5 पैसे प्रति किलोमीटर और Local बसों में 1 रूपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा. AC बस से लंबे रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक रहने वाली है.
बाकी बसो का संचालन भी जल्द किया जाएगा शुरू
महाप्रबंधक सुखदेव सिंह ने जानकारी देते हुए कहां कि कुरुक्षेत्र जिले से 10 AC बसें चलाई जाएंगी जिसमें से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के द्वारा 3 बसों की शुरुआत कर दी गई है. बाकी 7 AC बसों का संचालन भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इन AC बसों पर 53 लाख रुपए की लागत आई है. इन बसों में 52 सीटें हैं. इन बसों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है.