Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड रखने वालो को बड़ा झटका, अब ऐसे राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा लाभ
नई दिल्ली, Aayushman Card :- हरियाणा सरकार द्वारा नागरिकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) लागू किया गया था. इसी पहचान पत्र के माध्यम से नागरिकों के राशन Card बनाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं इन्हीं राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. अगर आप नए राशन कार्ड धारक हैं और आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.
5 लाख तक का दिया जाएगा निशुल्क इलाज
जानकारी के लिए बता दे कि आयुष्मान Card योजना के तहत सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में गरीब परिवारों का 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है. बता दे कि फिलहाल नए राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे बल्कि वर्ष 2019 से पहले के कार्ड धारकों के ही आयुष्मान Card बनाए जा रहे हैं. अब इस योजना को इस शर्त के साथ जोड़ा जा रहा है जिनके कार्ड में कम से कम 6 यूनिट हो.
आयुष्मान कार्ड के चलते जन स्वास्थ्य केंद्रों पर लगी भीड़
जानकारी के लिए बता दे कि इस समय केवल 2019 से पूर्व राशन कार्ड धारकों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. लाभ लेने के चक्कर में आपूर्ति विभाग के कार्यालय में ऐसे लोगों की भीड़भाड़ काफी बढ़ गई है जिनके राशन कार्ड में 6 यूनिट से कम संख्या थी. आए दिन नए राशन कार्ड धारक अस्पतालों में पहुंच रहे हैं जिस वजह से अस्पतालों में जन स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ बहुत ज्यादा हो गई है.
आवेदको के आवेदन अपने आप हो रहे निरस्त
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकलां के अधीक्षक डॉ SP यादव नई जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक जिनकी वर्ष 2019 के बाद से यूनिट बढ़ाई गई है उन्हें अभी इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता क्योंकि ऐसे अवादको के आवेदन अपने आप निरस्त हो रहे हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को थोड़ा ओर इंतजार करना होगा.