हरियाणा सरकार इन पांच मेगा परियोजनाओं पर खर्च करेगी 1041 करोड़, 7000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
चंडीगढ़ :- हरियाणा वासियो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में कुछ मेगा योजनाओं में निवेश किया जाएगा जिससे काफ़ी लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. हरियाणा एंटरप्राइज प्रमोशन बोर्ड (HEPB) ने प्रदेश को औद्योगिक विकास और नवाचार का केंद्र बिंदु बनाने की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में पांच मेगा परियोजनाओं के लिए कुल 1041 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई है.
इन परियोजनाओं से बढ़ेगी राज्य की Economy
राज्य सरकार की तरफ से 300 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन के वादे के साथ यह परियोजनाएं आर्थिक परिवर्तन की दिशा में एक अहम पहल होने जा रही है. मुख्यमंत्री ने इन मेगा परियोजनाओं से मिलने वाले दोहरे लाभ के बारे में बताते हुए बताया कि ये Project ना केवल राज्य में महत्वपूर्ण निवेश को अपनी ओर खीचेंगे, बल्कि 7100 से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेंगे, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी.
IMT Rohtak में R&D सुविधाओं का होगा विस्तार
आटोमोटिव क्षेत्र की क्षेत्र की बात करें तो मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को आइएमटी रोहतक में 100 एकड़ भूमि में अपनी अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) सुविधाओं का विस्तार करने की स्वीकृति दी गई है. यह विस्तार आटोमोटिव अनुसंधान और नवाचार को बढ़ाने में एक अहम पहल है, जिससे आटोमोटिव उद्योग में हरियाणा की स्थिति और Strong होगी.
नक्षत्र बायोफ्यूल्स इंद्री में 380 करोड़ रूपये करेगी Invest
नक्षत्र बायोफ्यूल्स इथेनाल Production के लिए और पेट्रोल में मिश्रण के लिए भारत सरकार के इथेनाल मिश्रण कार्यक्रम (ईबीपी) के तहत 380 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है. करनाल के इंद्री में स्थापित होने वाली यह परियोजना मुख्य फीडस्टाक के रूप में टूटे हुए चावल के अनाज से फस्ट जेनेरेशन (1G) इथेनाल उत्पादित करेगी.
यूनोमिंडा ईवी सिस्टम्स फरुखनगर में करेगी 203 करोड़ का निवेश
यूनोमिंडा ईवी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड फरुखनगर में ही 203 करोड़ रुपये Invest करेगी. इस परियोजना से न सिर्फ राज्य में पूंजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि 3643 युवाओं के लिए रोजगार का मौका होगा. सरकार टिकाऊ, नवीन परिवहन समाधानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाते हुए कंपनी को 126.45 करोड़ की सहायता देगी.
फरुखनगर में आटो कंपोनेंट विनिर्माण इकाई विकसित
मिंडारिका प्राइवेट लिमिटेड जो कि आटो कंपोनेंट विनिर्माण क्षेत्र में एक Main Unit है, फरुखनगर गुरुग्राम में 351 करोड़ रुपये के निवेश करेगी. पूंजी निवेश से दूर यह परियोजना करीबन 2900 युवाओं को रोजगार देगी. राज्य सरकार कंपनी को 114.40 करोड़ रुपये का Incentive प्रदान करेगी.