Bhiwani News: ट्रैक्टर चला खेती करने का था शौक, फिर SDM बन फौजी की बेटी ने पापा का सपना किया साकार
भिवानी, Bhiwani News :- हाल ही में हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) परीक्षा का फाइनल परिणाम आया है. Selected उम्मीदवारों में एक बेटी भिवानी से है. आपको बता दें कि Bhiwani के लोहारू में फरटिया ताल गांव की बेटी निशा श्योराण ने HCS की परीक्षा में 17वां रैंक प्राप्त किया है. निशा की इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है.
भिवानी की बेटी बनी SDM
भिवानी की इस बेटी ने अपनी इस उपलब्धि से अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है. निशा के पिता एक फ़ौजी है. उनकी बेटी ने ट्रेक्टर चलाकर खेतीबाड़ी करते हुए हरियाणा की सबसे बड़ी HCS की परीक्षा पास कर SDM का पद हासिल किया हैं. अब निशा के पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी किसानों के पास जाकर उनकी समस्याएं पूछे तथा उनका समाधान करें. निशा HCS की परीक्षा पास करके भी आज खेत में कपास चुनने का काम करती है. उनकी यही प्रतिभा दिखाती है कि वह बिल्कुल जमीन से जुड़ी हुई है.
पढ़ाई के लिए परिवार ने दिया पूरा सहयोग
निशा घर से ट्रेक्टर ले जाकर खेत जोत लेती है. निशा की मां अध्यापक रही हैं और पिता BSF में हैं. निशा की माँ अपने पति की नौकरी की वजह से लगभग उनके साथ ही रही. निशा और उसका भाई गाँव में अपने चाचा के साथ रहते थे. यहीं पर उन्होंने पढ़ाई की और साथ में घर व खेत का काम भी किया. निशा बताती हैं की खेती बाड़ी उनका पुश्तैनी काम है. उनकी फैमिली Joint Family है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए उनके परिवार ने उनका पूरा सहयोग किया. तथा उन्हें राष्ट्रपति महात्मा की कहावत Be the change you want to see in the world से कुछ अलग और बड़ा करने की प्रेरणा मिली.
बचपन से ही पढ़ाई में निशा की थी रुचि
निशा ने कहा कि Select होने पर वो बेहद ख़ुश है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने Result देखा तो उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई. निशा के पिता Retired फौजी राजबीर श्योराण का कहना है कि निशा की बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थी. NISHA स्कूल टाइम में टेस्ट में आधा नंबर कटने भी घर और स्कूल में हंगामा कर देती थी. किसान होने के नाते राजवीर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी किसानों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेगी.