Free Ration News: राशन कार्ड धारकों को दिवाली का तोहफा, अब मुफ्त अनाज के साथ मिलेगी ये चीज
नई दिल्ली :- यदि आपके पास राशन कार्ड है तथा आप सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कार्ड धारकों को इस बार मोदी सरकार के साथ – साथ योगी सरकार की तरफ से भी एक तोहफा मिलने जा रहा है. इस बार सभी कार्ड धारकों को मुफ्त गेहूं और चावल के साथ राशन की दुकान से आयुष्मान कार्ड भी मिलेगा. इसके लिए सरकार की ओर से सभी राशन की दुकानों पर Camp लगाए जाएंगे.
5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज
आयुष्मान कार्ड से आप Private Hospitals में 5 लाख रूपए तक का Free इलाज करा सकते हैं. यह सुविधा केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है. केंद्र सरकार की Guidelines के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत 6 या 6 से ज्यादा यूनिट वाली गृहस्थी वाले राशन Card धारकों, अंत्योदय कार्ड धारकों तथा राशन कार्ड से जुड़े सभी सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
राशन की दुकानों पर बनेगे आयुष्मान कार्ड
इस योजना के बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह काम ग्राम पंचायत नगरीय क्षेत्र में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा पंचायत सहायक की सहायता से क्षेत्र में कार्यरत राशन विक्रेता के माध्यम से किया जाएगा. राशन की दुकानों पर जब राशन का वितरण होगा उसी दिन वहां Camp आयोजित करके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.
सीएससी सेंटर से भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड
यदि किसी राशन कार्ड धारक के आधार Card में मोबाइल नंबर Registered नहीं है तो ऐसे Card धारक जहां मंत्रा Device उपलब्ध है उन रोजगार सेवक या CSC संचालकों से संपर्क कर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे की राशन वितरण की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड कई दिनों तक बनाए जाएंगे. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि बिना वजह सरकारी राशन की दुकानों पर भीड़ न लगाए और अपना नंबर आने पर सुविधाजनक तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाएं.