Nuh News: हरियाणा के किसानो के लिए मूली की खेती साबित हुई वरदान, अच्छा भाव मिलने से हुए मालामाल
नूँह, Nuh News :- हरियाणा के नूँह जिले के खानपुर घाटी, झिमरावट और मरोड़ा गांव के किसानों की तो चांदी हो गई है. इस गांव के लगभग दर्जन भर किसान हर साल मूली की फसल उगाते हैं. इससे उनकी बहुत अच्छी आमदनी होती है. यहां के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडी नहीं जाना पड़ता, बल्कि ग्राहक खेत से ही मूली खरीद कर ले जाते हैं. झिमरावट, खानपुर घाटी तथा मरोड़ा गांव के किसान मूली की फसल को सर्दी की शुरुआत होते ही बेचना शुरू कर देते है.
मूली से किसान हुए मालामाल
यहां के किसन ज्वार – बाजार की कटाई करने के बाद पहले मूली की बिजाई करते हैं तथा मूली की फसल समाप्त होने के बाद इसी जमीन पर पछेती गेहूं की खेती कर अच्छा लाभ कमाते हैं. सर्दी की शुरुआत में ही किसानों को मूली के लगभग 30 रूपए प्रति किलो भाव मिल जाते हैं. किसानों को अपनी फसल को बेचने सब्जी मंडी नहीं जाना पड़ता, बल्कि खेत के निकट सड़क किनारे ही बेच देते हैं. मूली की चमक, स्वाद तथा हरियाली को देखकर वहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति को मूली खरीदने का मन होता है.
ग्राहक और किसन दोनों का फायदा
मरोड़ा, खानपुर घाटी तथा झिमरावट गांव की मूली आसपास के इलाके में बहुत Famous है. यहां के लोग केवल सलाद में ही मूली का उपयोग नहीं करते बल्कि मूली की भुज्जी जैसी सब्जी बनाने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं. इससे किसानों की आमदनी तो होती ही है साथ में ग्राहकों को भी ताजी सब्जी मिल जाती है. पिछले कई दशकों से लगातार यहां के किस मूली की फसल बेचते आ रहे हैं.