हरियाणा के इस जिले में 3 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश
नूह :- राशिद-जुनैद हत्याकांड को लेकर हरियाणा के नूंह जिले में स्थिति तनावग्रस्त बन चुकी है. इसी तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने के Order दें दिए है.
तीन दिन बंद रहेंगी Internet सेवा
इन आदेशों के मुताबिक 26 फरवरी से 28 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं 2G/3G/4G/CDMA/GPRS और सभी SMS सेवाओं(बल्क एसएमएस सहित, बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और यदि Voice Call को छोड़ दिया जाएं, मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल Sevices आदि अस्थाई रूप से बंद होंगी.
पालन नहीं करने पर होगी कानूनी कार्यवाही
इस बारे में सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि नूंह में वर्तमान स्थिति को देखते हुए साम्प्रदायिक तनाव और सामाजिक शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए SMS और विभिन्न Social Media प्लेटफार्मों जैसे Whatsapp, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि यदि कोई इन आदेशों का पालन नहीं करता है तो उस पर संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई हो सकती है.