Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम में हर महीने होगी गारंटीड कमाई, महज 1000 रुपये में खुलवा सकते है अकाउंट
नई दिल्ली, Post Office Scheme :- भारत में ज्यादातर लोग अपने पैसे को Invest करते समय यह देखते हैं कि यह Safe रहे भले ही उन्हें कम Interest मिले. ज्यादातर लोग पोस्ट ऑफिस में ही निवेश करते है क्योंकि उनका मानना होता है की पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पैसा कभी नहीं डूबता. इस Scheme में आपका पैसा Safe तो रहेगा ही साथ में आपको बैंकों की अपेक्षा ज्यादा ब्याज भी मिलेगा.
हर माह मिलेगी निश्चित आय
यदि आप 5 साल के लिए Investment करना चाहते हैं तो आपके लिए Post Office Monthly Income Scheme (POMIS) एक शानदार Option है. इस Scheme में निवेश के बाद हर महीने आपको एक Fixed Income मिलेगी , और आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. इस स्कीम को National Savings Monthly Income Account (MIS) भी कहा जाता है. Post Office की मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) में आप सिंगल अकाउंट से कम से कम 1,000 रुपये और अधिक से अधिक 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
नाबालिग के नाम पर भी कर सकते है Invest
Joint Account के लिए अधिकतम पैसे की सीमा 15 लाख रुपये तक होती है. यानी पति-पत्नी दोनों मिलकर ज्वाइंट खाते में Invest कर सकते हैं. यह योजना रिटायर्ड कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो काफी Beneficial है. आपको बता दें कि Joint खाते में Maximum तीन लोग Invest कर सकते हैं. आप नाबालिग के नाम पर इस स्कीम में Deposit कर सकते हैं, पर ऐसे खाते में 3 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं. इस स्कीम में Deposit के लिए पोस्ट ऑफिस में एक अलग से POMIS फॉर्म भरना होगा. इस योजना में निवेश से पहले ग्राहक को पोस्ट ऑफिस में Saving Account ओपन करना होगा.
दूसरे Post Office में कर सकते है Shift
पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS) में फिलहाल 7.4 फीसदी सालाना ब्याज Offer किया जाता है. इस योजना में TDS नहीं कटता, पर ब्याज पर Tax देना होता है. POMIS का फार्म भरने के लिए पहचान पत्र, रेजिडेंशियल प्रूफ, 2 पासपोर्ट साइज फोटो व एक Nominee होना चाहिए. योजना Maturity Period 5 साल है. इससे पहले पैसे निकालने पर नुकसान हो सकता है. एक साल के अंदर पैसा नहीं निकाला जा सकता है. 3 साल से पहले पैसे निकालने पर 2 फीसदी पेनॉल्टी देनी होगी, वहीं 3 साल से 5 साल के बीच निकालने पर 1 फीसदी की राशि कटती है. इस Account को आप दूसरे Post Office में Shift कर सकते है. मैच्योर होने के बाद आप राशि को फिर से Invest कर सकते है.