ICC World Cup 2023: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलट फिर, इंग्लैंड को 69 रनों से रौंदा
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल ICC World Cup 2023 में एक बड़ा उलट फिर देखने को मिला. बता दे कि कल अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया. अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलट फिर करते हुए 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. कल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया था. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 284 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 285 रनों का Target दिया गया.
अफगानिस्तान के स्पिनर्स के आगे फेल इंग्लैंड के बल्लेबाज
इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने फिफ्टी बनाई, परंतु उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं कर पाया. वहीं अफगानिस्तान की गेंदबाजी काफी शानदार रही, स्पिन तिगड़ी ने 8 Wicket हासिल किए. राशिद खान और मुजीब उर रहमान को तीन-तीन विकेट मिले, वही मोहम्मद नबी ने भी दो विकेट हासिल किए. वहीं इंग्लैंड की टीम ने स्पिन ऑल राउंडर मोईन अली को टीम में नहीं खिलाया, बल्कि टीम चार फास्ट बॉलर और एक स्पिनर्स के साथ उतरी. इसी का खामियाजा टीम को भुगतना भी पड़ा और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला बड़ा उलट देखने को मिला.
फिर बड़े उलट फेर का शिकार हुई इंग्लैंड की टीम
2019 की चैंपियंस रही इंग्लैंड टीम को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. ODI World Cup इतिहास में पांचवीं बार इंग्लैंड की टीम उलट फेर का शिकार हुई है. इससे पहले साल 1992 में टीम को जिंबॉब्वे ने 9 रन से हराया था, इसी प्रकार 2011 में आयरलैंड ने तीन और बांग्लादेश ने दो विकेट से हराया था. वही साल 2015 में भी इंग्लैंड को बांग्लादेश ने ही 15 रनों से हराकर एक बड़ा उलट फिर किया था. अबकी बार अफगानिस्तान ने बड़ा उलट फेर करते हुए इंग्लैंड की Team को 69 रनों से हरा दिया.