Sapna Dance Video: सरसों के खेतों में नाचने लगी सपना चौधरी, आप भी देखिए वायरल वीडियो
मनोरंजन डेस्क, Sapna Dance Video :- हरियाणा की Dancing Queen सपना चौधरी को कौन नहीं जानता. आज Sapna Choudhary किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. सपना हरियाणा से लेकर देश-विदेश में अपना लोहा बनवा चुकी है. उनके एक-एक Dance Move पर उनके दीवाने दिल हार बैठते हैं. सपना चौधरी के चाहने वालों की List काफ़ी लम्बी है. सपना की फैन फॉलोइंग में हर उम्र के लोग शामिल हैं. महिलाओं को भी सपना चौधरी का Dance काफी पसंद है.
नया वीडियो हो रहा वायरल
जब भी सपना का कोई नया गाना Launch होता है तो दर्शक उस पर खूब प्यार बरसाते हैं. पिछले दिनों सपना चौधरी ने कांस फेस्टिवल में भी शिरकत की. जो हर भारतीय के लिए गर्व भरा पल था. यहां तक पहुंचने के लिए सपना ने कड़ा संघर्ष किया है. अपनी मेहनत के बलबूते आज उन्होंने यह मुकाम पाया है. सपना के फैंस तो उन पर खूब प्यार बरसाते ही है, इसी के चलते उनका एक और नया वीडियो Viral हो रहा है.
View this post on Instagram
सरसों के खेतों में Sapna Dance Video
इस वीडियो में आप देखेंगे कि सपना चौधरी सरसों के खेत में डांस कर रहीं है. उनकी यह अदाएं देख कर लोग उनके दीवाने हो चुके हैं. अगर आपने भी अभी तक इस Video को नहीं देखा है तो तुरंत जाकर देखिए. इस वीडियो में सपना “हो तेरी पतली कमर प मटका भारी फूट जावेगा” गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. गाने पर अदाएं दिखाती हुई सपना बहुत खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो को देखने के बाद उनके चाहने वालों की दिलों की धड़कन बढ़ चुकी है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.