Haryana News: हरियाणा में बरसात के साथ बरसी आफत, ओलावृष्टि के कारण मंडियों में भीगा खुला पड़ा धान
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ था. पिछले कुछ दिनों में मौसमी घटनाएं कम ही देखने को मिली है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आगामी कुछ दिनों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है. जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो रहा है वैसे- वैसे किसानो की चिंता भी बढ़ती जा रही है. Monday को हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट होने के कारण मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है.
कुछ जिलों में आफत बनकर बरसी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण Monday को प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरसी. सोमवार को कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई तो वहीं कुछ जिलों में भारी ओलावृष्टि देखने को मिली. जिससे किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है. सोमवार को कैथल और फतेहाबाद जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई जिस वजह से मंडियो में रखी धान की फसल भीग गई. मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह से CM ने कैथल में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थल को भी बदल दिया.
खेतों में खड़ी फसलों को हुआ भारी नुकसान
सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली में तेज बारिश हुई, जिस वजह से विभिन्न जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित रही. वही कुछ जिलों में हल्की- फुल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली. फतेहाबाद जिले में Monday को सुबह से ही तेज आंधी के साथ गरज चमक और भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं जिले में कहीं- कहीं पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली. जबकि दूसरी तरफ Kaithal जिले में भी भारी ओलावृष्टि दर्ज की गई. जिस वजह से अनाज मंडियो में पड़ा धान और खेतो में खड़ी नरमा की फसलो को काफी नुकसान हुआ.