फाइनेंस

DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, महंगाई भत्ते को वित्त मंत्रालय की मंजूरी

नई दिल्ली :- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंद्र सरकार कर्मचारियों के DA में बदलाव करने जा रही है. पिछले कुछ समय से कर्मचारी केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (DA) में किए जाने वाले बदलाव का इंतजार कर रहे थे. कर्मचारियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद DA की फाइल केंद्रीय कैबिनेट मंत्रिमंडल के पास भेज दी गई है. जल्द ही महंगाई भत्ते को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Business Ideas in Hindi
Business Ideas in Hindi

कर्मचारियों को मिल सकती है राहत 

उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली के अवसर पर महंगाई भत्ते में कुछ राहत दे सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पेंशनरों और कर्मचारियो को October की सैलरी में DA में होने वाले बदलाव का असर देखने को मिल सकता है. पिछले वर्ष भी दिवाली के अवसर पर कर्मचारी और पेंशनरों के DA में 4 फीसदी तक इजाफा किया गया था.

अबकी बार भी बढ़ सकता है DA 

इस वर्ष 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के उपलक्ष्य में कैबिनेट की मोहर प्रस्ताव पर कभी भी लग सकती है. अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ के महासचिव सी. श्रीकुमार के अनुसार यदि अबकी बार भी कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी होती है तो DA बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. July 2022 में महंगाई भत्ता 38% था. जोकि जनवरी 2023 में 4 फीसदी बढ़कर 42 प्रतिशत तक हो गया था. यदि जुलाई में फिर से 4 फीसदी DA बढ़ता है तो DA 46% हो जाएगा.

CPI दरों में हुई बढ़ोतरी

इसी तरह अगर देखा जाए तो यदि अगले वर्ष यानी जनवरी 2024 में भी DA मे 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी होती है तो DA 50 फीसदी तक बढ़ जाएगा. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर July 2023 में CPI की दर 7.44 प्रतिशत तक रही है. जबकि जून 2023 में CPI की दर 4.87 प्रतिशत थी. वहीं अगर जुलाई 2022 की बात करें तो CFPI की दर 6.71 प्रतिशत थी जबकि जुलाई 2023 में CFPI के संयुक्त दर बढ़कर 11.51 प्रतिशत हो गई थी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button