Ambala News: अंबाला के इस मंदिर में दो क्विंटल दूध से होता है मां काली का स्नान, दूसरे जिले से भी आते है हजारों भक्त
अंबाला, Ambala News :- हरियाणा मे अधिकतर हिंदू धर्म के लोग रहते हैं. हिंदू धर्म में प्राचीन समय से ही देवी देवताओं को पूजनीय माना जाता है. जैसा कि आप जानते ही हैं 15 October से नवरात्रे आरंभ हो चुके हैं. नवरात्रों में पूरे 9 दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के तीसरे दिन दुर्गा माता के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. लेकिन अंबाला जिले में इस दिन मां चंद्रघंटा के साथ-साथ मां काली की भी पूजा की जाती है.
3 जगहो पर की जाती है ऐसी विशेष पूजा
जानकारी के लिए बता दे कि चंद्रघंटा माता के साथ-साथ मां काली की पूजा केवल 3 जगहो पर ही की जाती है. इनमें से एक स्थान हरियाणा के अंबाला जिले में है. यहां पर स्थित दुखभंजनी मां काली Temple का विशेष महत्व है. इस Temple में नवरात्रि के तीसरे दिन काली माता की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाया जाता है. दुखभंजनी जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है दुख हरने वाला मंदिर, यहां पर आने वाले भक्तों के माता सारे दुख हर लेती है.
प्रसाद के रूप में दूध साथ ले जाते हैं श्रद्धालु
नवरात्रि के तीसरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की प्रतिमा को दूध से स्नान करवाने के लिए आते हैं और दूध को प्रसाद के रूप में अपने साथ भी लेकर जाते हैं. मंदिर की सेवा कर रहे पुजारी पंकज वशिष्ठ ने बताया कि प्रत्येक नवरात्रों के तीसरे दिन माता की प्रतिमा को Milk से स्नान करवाया जाता है. माता को दूध से स्नान करवाने के बाद माता की नगर परिक्रमा की जाती है.
पूरे वर्ष लगा रहता है श्रद्धालुओं का तांता
पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह Temple अंबाला शहर में बीचो-बीच स्थित है और इस मंदिर के बीच में एक बड़ा तालाब है. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उसके कामकाज में काफी दिक्कतें आ रही थी लेकिन जब से वह Temple में आने लगा है तब से उसके सारे कामकाज सिद्ध हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर नवरात्रो मे ही नहीं बल्कि पुरे वर्ष श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है.