PM Vaya Vandana Yojana: शादीशुदा लोगों को लगा झटका, एक अप्रैल से मोदी सरकार बंद करने जा रही है यह Scheme
नई दिल्ली :- सरकार के द्वारा अनेक ऐसी योजनाएं चलाई जाती है, जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिलती है. सरकार के द्वारा चलाई गई इन Schemes में बच्चे ही नहीं बल्कि Senior Citizens भी लाभ उठा सकते हैं. सरकार ने Senior Citizens नागरिकों के लिए कई ऐसी योजनाएं चलाई है, जिनमें उन्हें अच्छा ब्याज दिया जाता है. आपको बता दें कि इस समय पर एक सरकारी Scheme के तहत हर महीने 18,500 रूपये का फायदा मिल रहा है, परंतु 1 अप्रैल के बाद आप इस योजना का फायदा नहीं ले पाएंगे. क्योंकि मोदी सरकार यह योजना बंद करने जा रही है.
यह योजना होने जा रही बंद
आपको बता दें कि मोदी सरकार 1 अप्रैल से “प्रधानमंत्री वय वंदन” योजना को बंद करने जा रही है. आप इस योजना का लाभ केवल 1 अप्रैल तक ही उठा सकते हैं. इस योजना में 7.4 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है.
यह है प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
प्रधानमंत्री वय वंदन योजना को विशेष रूप से Senior Citizens के लिए बनाया गया है. इस Scheme में आप अधिकतम निवेश 15 लाख रुपए तक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें आप 10 सालों तक निवेश करते हैं तथा Maturity होने के बाद आपको पूरी रकम मिल जाती है. इस योजना में निवेश की गई राशि पूरी तरह से Save रहती है. आप इस योजना को Maturity पूरी होने से पहले भी बंद करवा सकती हैं.
ऐसे ही मिलते हैं 18500
यदि कोई पति – पत्नी इस Scheme में 15 लाख रूपये का निवेश करता है, यानी कि यदि दोनों मिलकर कुल 30 लाख का निवेश करता है तो आपको इस स्कीम पर 7.4 % की ब्याज दर से लाभ मिलता है. आपको बता दें कि इस राशि पर सालाना 2,5000 की Income होती है. यदि इस राशि को 12 महीनों में विभाजित किया जाए तो हर महीने 18500 रूपये मिलते हैं तथा यह राशि पेंशन के रूप में अपके खाते में आ जाती है.
अकेले भी लगा सकते हैं पैसा
आपको बता दें कि सिर्फ एक व्यक्ति भी इस Scheme में निवेश करना चाहे तो कर सकता है. इसके लिए आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं, जिस पर आप को सालाना 1,11000 रूपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे यानी हर महीने आपके खाते में 9,250 रूपये आ जाएंगे.
10 साल बाद वापस मिल जाता है पैसा
इस योजना का Maturity Time 10 साल है. अतः 10 सालों के लिए इस Scheme में पैसा लगा सकते है.आपको 10 सालों के बाद आपका निवेश किया हुआ पैसा वापस मिल जाता है.