हाजमोला और च्यवनप्राश को बड़ा झटका, अब भरना होगा 320 करोड़ रुपये का जुर्माना
नई दिल्ली :- हाजमोला, च्यवनप्राश, शहद, बालों में लगाने वाला तेल आदि कई प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से एक डाबर को बड़ा झटका लगा है. बता दे की Daily Use का सामान बनाने वाली कंपनी को GST की तरफ से एक नोटिस मिला है. डाबर इंडिया की तरफ से खुद इस बारे में जानकारी दी गई. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह नोटिस 320 करोड रुपए से भी ज्यादा का है. वही कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस Notice को चुनौती पेश की जाएगी.
इस कंपनी को मिला 320 करोड रुपए से ज्यादा का नोटिस
कंपनी की तरफ से आए बयान के अनुसार डाबर को केंद्रीय जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 74 (5) के तहत नोटिस भेजा गया है. इस नोटिस में जानकारी देते हुए बताया गया है कि जीएसटी के रूप में 320 करोड रुपए से ज्यादा का ब्याज और जुर्माना का भुगतान करने के लिए कहा गया है. यदि कंपनी की तरफ से ऐसा नहीं किया गया, तो शो कोज नोटिस जारी करने की भी जानकारी दी गई है. वही इस पूरे मामले पर डाबर कंपनी की तरफ से भी अपनी चुपी तोड़ते हुए कहा गया है कि जीएसटी की मांग से Company की वित्तीय संचालन या अन्य गतिविधियों पर किसी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
शेयर बाजार में नहीं दिखाई दिया नोटिस का ज्यादा प्रभाव
कंपनी ने जानकारी दी कि इसका प्रभाव अंतिम कर देनदारी तक सीमित होगा. यह नोटिस 16 अक्टूबर को जीएसटी इंटेलिजेंस डायरेक्ट्रेट की गुरुग्राम जोनल यूनिट की तरफ से जारी किया गया था. वही कंपनी की तरफ से कुछ समय पहले ही Share Market को इस नोटिस के बारे में अवगत भी करवाया गया है. इस नोटिस का प्रभाव Share की कीमतों पर नहीं पड़ा. जब शेयर बाजार बंद हुआ तो इस कंपनी के शेयर की कीमत 540 रुपए के आसपास बनी हुई थी.