Jio Financial Services: पहले फ्री इंटरनेट देने के बाद अब मुकेश अंबानी करेंगे बेड़ापार, सभी गरीबो को दिलाएंगे घर और कार
नई दिल्ली, Jio Financial Services :- Jio Phone के रूप में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भारत को सबसे सस्ता 4G Phone उपलब्ध कराया था. सुनने में आया है कि अब मुकेश अंबानी लोगों के घर तथा कार के सपने को पूरा करने में भी उनकी सहायता करेंगे. जल्दी ही मुकेश अंबानी की नई नवेली कंपनी Jio Financial Services होम लोन तथा कार लोन सेगमेंट में Entry करेगी.
मुकेश अंबानी का बयान
मुकेश अंबानी ने पिछले दिनों हुई Reliance Industries की एजीएम के दौरान घोषणा की कि वह जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज को लोन तथा इंश्योरेंस कारोबार में उतारेंगे. जिओ फाइनेंशियल का उद्देश्य खुद को एक फुल सर्विस फाइनेंशियल कंपनी बनाने का है.
फाइनेंशियल कंपनियों को बड़ा झटका
मुकेश अंबानी और Reliance Industries की History के अनुसार यह कंपनी हमेशा Market में खलबली पैदा करने वाले Products Launch करती है. पहले भी रिलायंस कंपनी ने टेलीकॉम को लांच कर Reliance Retail का एक Exception दिखाया है. अब बताया जा रहा है कि कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के लोन प्रोडक्ट को भी इस तरह डिजाइन करेंगी जिससे देश के हर तबके की आवश्यकता पूरी हो सके.
रिलायंस देगी पर्सनल लोन
Jio Financial Services Personal Loan and Consumer Durable Products के लिए लोन की पेशकश कंपनी के द्वारा पहले ही की जा चुकी है. अब कंपनी का फोकस बिजनेस तथा मर्चेंट लोन पर है. केवल इतना ही नहीं अब रिलायंस कार लोन, टू व्हीलर लोन, होम लोन तथा अन्य लोन प्रोडक्ट सेगमेंट कारोबार में भी अपने पैर जमाने की योजना बना रही है.
डेबिट कार्ड लॉन्च
गौरतलब कि जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज की इंश्योरेंस ब्रोकिंग Unit ने देश की 24 बीमा कंपनियों के साथ Tie – Up किया है. इसका अर्थ साफ है कि अब Jio बीमा बेचने का काम भी करेगी. केवल इतना ही नहीं रिलायंस की पेमेंट बैंक डिवीजन ने अपनी बिल पेमेंट सर्विसेज तथा सेविंग अकाउंट्स को दोबारा लॉन्च कर दिया है और अब कंपनी Debit Card Launch करने की योजना बना रही है.