Rabi Crops MSP News: किसानों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, रबी फसलों पर बढ़ाया न्यूनतम समर्थन मूल्य
चंडीगढ़, Rabi Crops MSP :- जैसा कि आप जानते ही हैं अक्टूबर- नवंबर में रबी की फसलों की बिजाई की जाती है और April महीने में फसलों की कटाई की जाती है. वैसे तो इस समय खेतों में बहुत सारी फसलो की बिजाई की जाती है लेकिन रबी की फसलों में सबसे महत्वपूर्ण फसल गेहूं भी शामिल है. केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फसल सत्र 2024- 25 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण (MSP) किया है.
6 फसलों का MSP निर्धारण
केंद्रीय मंत्रिमंडल नें किसानों को राहत देते हुए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपए बढ़ाकर 2275 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है. पिछले वर्ष गेंहू 2125 रुपए प्रति क्विंटल थी. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फसल सत्र के दौरान रबी की 6 फसलों का MSP निर्धारित करने का फैसला किया है. इसके तहत चने के MSP मे 105 रुपए, गेहूं के MSP मे 150 रूपये, सरसों और तिलहन मे 200 रूपये प्रति क्विंटल MSP मे बढ़ोतरी की है.
कर्मचारियों के DA मे हुई बढ़ोतरी
PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों मे मंत्रिमंडल समिति की बैठक में गेहूं का एसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. वर्ष 2014 के बाद से यानी की BJP के आने के बाद MSP मे यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है. वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने पेंशनरों व कर्मचारियो के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का DA 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा.
78 दिन की सैलरी के बराबर दिया जाएगा बोनस
इसके अलावा रेलवे विभाग की तरफ से भी नों गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए भी राहत भरी खबर आई है. रेलवे विभाग ने ऐसे कर्मचारियों के लिए दीपावली के अवसर पर 78 दिन की Salary के बराबर Bonus देने का निर्णय किया है. वही नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने गीगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा विकसित करने की नीति बनाई है. वहीं 5 गीगावॉट की क्षमता वाली लाइन को लद्दाख के मुख्य ग्रेड तक लाने के लिए 20,773 करोड रुपए की मंजूरी दी है.