योजना

LIC के इस धांसू प्लान में जमा करें 296 रुपये, मैच्योरिटी पर पाएं 60 लाख रुपये

नई दिल्ली :- देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC  द्वारा कई सारे प्लान पेश किए गए है. ये Plans लोगों को बीमा के साथ-साथ Invest करने का भी अवसर देते हैं. एलआईसी का ऐसा ही एक प्लान है जिसका नाम है जीवन लाभ. इसमें सही तरीके से निवेश करने पर Maturity पर भारी भरकम राशि का लाभ भी ले सकते है. LIC जीवन लाभ एक नॉन-लिक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. इसमें Policyholder को लाइफ कवरेज के साथ Saving करने का भी अवसर मिलता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

lic

पॉलिसी होल्डर की मौत पर भी मिलता है डेथ बेनिफिट

इस प्लान का फायदा यह है कि इसमें मैच्योरिटी पर Lumpsum राशि मिलती है. वहीं, यदि बीमा अवधि के दौरान बीमाधारक व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवारजनों या आश्रितों को Sum Assured एलआईसी की तरफ से दिया जाता है. LIC की Website पर दी गई जानकारी के अनुसार पॉलिसीधारक की मृत्यू पर Death Benefit का लाभ भी दिया जाता है. यह सम एश्योर्ड या वार्षिक भुगतान किए जाने वाले Premium का 7 गुना, दोनों में से जो ज्यादा होता है.

Bonus और Final Extra बोनस भी होगा Add 

डेथ बेनिफिट कभी भी पॉलिसी धारक की मौत तक भुगतान किए गए Primum का 105 प्रतिशत से कम नहीं हो सकता है. इसमें एक Time Difference पर मिलने वाला Bonus और Final Extra बोनस को भी Add किया जाता है. इस Policy पर मैच्योरिटी बेनिफिट का भी फायदा भी दिया जाता है. मैच्योरिटी पर Sum एश्योर्ड के साथ एक अंतराल पर मिलने वाला बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस का Profit भी मिलता है.

मैच्योरिटी पर मिलते हैं लगभग 60 लाख रुपए 

यदि कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 25 वर्ष के लिए LIC जीवन लाभ को खरीदता है, तो उसे हर दिन 296 रुपये या 8,893 रुपये मासिक या 1,04,497 रुपये वार्षिक जमा करने होते है. इसके बाद मैच्योरिटी पर Policyholder को लगभग 60 लाख रुपये की Amount दी जाएगी. इसमें एक अंतराल पर मिलने वाला Bonus और अंतिम अतिरिक्त बोनस भी Add किया जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button