नई दिल्ली

Seema Haider: AP सिंह ने सीमा हैदर के कमरे का किया उद्घाटन, भड़की जनता ने पूछा- ताजमहल बनवाया है क्या

नई दिल्ली :- Seema Haider जब से भारत आई है तब से ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में खबर आ रही है की सीमा हैदर दे अपने लिए एक कमरा बनवाया है. जब कमरा पूरी तरह बनकर तैयार हो गया तो Seema Haider ने अपने Instagram Account पर एक Post Share किया और उसमें कहा कि उनके भाई AP सिंह उनके कमरे का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हैं. 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

seema haider

मदद के लिए सीमा ने किया धन्यवाद

सीमा हैदर की इस वीडियो में बहुत सारे लोग नजर आ रहे हैं तथा Media भी इस मौके पर पहुंची है. आपको बता दे की यह कमरा सचिन और सीमा ने लोगों की मदद से बनवाया है. जिन लोगों ने कमरा बनाने के लिए सीमा तथा सचिन को पैसे भेज थे वे उनका बार-बार धन्यवाद कर रहे थे .

यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग अपने – अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो के लिए सीमा हैदर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. एक यूजर ने लिखा – सेलिब्रिटी है क्या वह ? जो इतना भाव दे रहे है. अन्य यूजर ने लिखा – कितने पागल लोग हैं, आजकल कुछ भी करते हैं. एक यूजर ने Comment किया – इतनी भीड़ क्यों है ? ताजमहल बनवाया है क्या ?

ऐसे हुआ सीमा सचिन को प्यार

यदि सीमा और सचिन की Love Story के बारे में बात करें तो ये दोनों Online Game PUBG के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे. सीमा ने सचिन को पाने के लिए अनेक सीमाओं को पार किया. सीमा पहले पाकिस्तान से दुबई गई, फिर दुबई से नेपाल तथा नेपाल से भारत में आ गई. यह सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा था तथा अधिकारियों को इसके बारे में कोई भनक नहीं लगी. जब इस बात का पर्दाफाश हुआ कि सीमा भारत में गैर कानूनी तरीके से रह रही है तब अनेक अधिकारियों को Suspend कर दिया गया था.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button