Bahadurgarh News: हरियाणा के इस जिले को नई सौगात, खुलेंगे 6 नए बिजली सब स्टेशन
बहादुरगढ़, Bahadurgarh News :- समय के साथ- साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या बढ़ती जा रही है. जैसे- जैसे जनसंख्या बढ़ रही है वैसे- वैसे बिजली का उपयोग भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से बिजली घरों पर Load बढ़ रहा है और बिजली की Supply बाधित हो रही है. बिजली बाधित होने के कारण लोगों के काम में रुकावट पैदा हो रही है. ऐसे में बिजली विभाग बहादुरगढ़ में 6 नए पावर हाउस का निर्माण कार्य करवा रहा है.
इन स्थानों पर बनाए जाएंगे सब-स्टेशन
बिजली सप्लाई बढ़ाने के कारण वर्ष 1999 में बिजली वितरण निगम को दो भागों उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) में बांट दिया गया था. UHBVN और HVPN मिलकर 115 करोड रुपए की लागत से बहादुरगढ़ में नए पावर हाउस बनाए जा रहे हैं. आधुनिक औद्योगिक संपदा के पार्ट ए-वन, सराय औरंगाबाद, सेक्टर 16, MII के पार्ट b1 और ओमेक्स में 33 KV के 6 पावर हाउस बनाए जाएंगे. इन सभी सब-स्टेशनों की क्षमता 25 MV होंगी.
बहादुरगढ़ में शुरू किए जा चुके कुछ कार्य
इसके अलावा 115 करोड रुपए की लागत से बहादुरगढ़ में भी कुछ विकास कार्य शुरू किए जा चुके हैं. मांडोठी के 33 KV, झज्जर रोड स्थित 132 KV, नना माजरा स्थित 220 KV, सेक्टर 2 के 33 KV, सूर्या रोशनी स्थित 33 KV और परनाला में 33 केवी बिजली Supply की जा रही है. इसके अलावा नरेला फीडर से आसौदा में 132 KV, बामडोली में 33 KV बिजली सप्लाई की जा रही है. UHBVN के निदेशक अश्वनी रहेजा ने बताया कि UHBVN के द्वारा औरंगाबाद में 33 KV सब-स्टेशन का टेंडर शुरू किया जा चुका है. यह टेंडर 19 अक्टूबर को खुल चुका है.
इन जगहों पर भी हो चुके टेंडर ओपन
अश्विनी रहेजा ने बताया कि बहादुरगढ़ 2 सबस्टेशन का टेंडर खुल चुका है और इसका इवैल्यूएशन किया जा रहा है. इसके अलावा MII पार्ट 1व 2 में बनने वाले सब स्टेशनों के टेंडर भी Open हो चुके है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि झज्जर के सेक्टर 6 में झाड़ली में भी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य जोरों चोरों से किया जा रहा है. इसके तहत 132 और 220 केवी क्षमता की लाइनों के संवर्धन का 70 करोड़ का काम अलॉट होने वाला है.