Google Pay Loan: इस बड़ी कंपनी ने दिवाली से पहले कर दिया बड़ा धमाका, केवल 111 की EMI पर मिलेगा लोन
नई दिल्ली, Google Pay Loan :- आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लाए हैं जो आपके लिए काम की हो सकती है. ज़ी हाँ आपको बता दें कि अब आप कम पैसे चुका कर भी हजारों रुपये का Loan प्राप्त कर सकते है. गूगल की तरफ से आप लोगों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ा धमाका किया गया है. गूगल (Google) अब आपको ₹15,000 तक का लोन प्रदान करेगा और उसके लिए Installment भी बेहद सस्ती होगी. वास्तव में टेक दिग्गज ने Gpay एप्लिकेशन (Google Pay) पर सैशे लोन (Sachet Loan) पेश किया है.
गूगल देगा भारतीय कारोबारियों को लोन
गूगल ने इसका ऐलान गूगल फॉर इंडिया (Google for India) एनुअल इवेंट में किया. गूगल का गूगल फॉर इंडिया (Google for India) एनुअल इवेंट की शुरुआत हो चुकी है और यह कंपनी के गूगल फॉर इंडिया (Google for India) एनुअल इवेंट का 9वां Edition है. इसके तहत गूगल भारतीय व्यापारियों को सिर्फ ₹15,000 पर लोन देगा , कारोबारी इस लोन का भुगतान 111 रुपये की शुरुआती कीमत से कर सकते है. Google India ने बताया कि भारत में व्यापारियों को छोटे लोन की जरूरत होती ही रहती है.
111 रूपये से कर सकते है रीपेमेंट राशि का भुगतान
ऐसे में कंपनी छोटे कारोबारियों को सिर्फ ₹15,000 पर लोन मुहैया करवाएगी , जिसका भुगतान ₹111 जैसी आसान Repayment राशि में किया जा सकता है. टेक दिग्ग्गज का दावा है कि Google Pay ने भारत में 12,000 करोड़ रुपये के घोटाले होने से बचाये है. साथ ही कंपनी का कहना है कि उसने 3,500 लोन देने वाले Apps को भी हटाया है. कंपनी ने बताया कि Google Pay पहले से ज्यादा Safe और Strong बन चुका है. फिलहाल यह बेहतरीन रियल टाइम कोड-लेवल Scanning के साथ उपलब्ध है.
1 साल में अकेले गूगल पे ने रोके 12000 करोड रुपए के Scam
कंपनी ने कहा, Google Pay पर हमने लोगों को उनकी पसंदीदा भाषा में संदिग्ध लेनदेन के बारे में तुरंत Alert किया है और धोखाधड़ी होने से तुरंत बचाया है. यही कारण है कि पिछले एक साल में अकेले गूगल पे ने 12,000 करोड़ रुपये के Scam होने से रोके है. इसके अतिरिक्त गूगल ने देश के प्रमुख फाइनेंस संस्थानों के साथ Partnership वर्तमान में HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे Partners के साथ टियर-दो शहरों के लिए 30,000 रुपये से कम मासिक आय वाले लोगों के लिए सीधे Google Pay पर लोन उपलब्ध करवा रहा है.
I need to help