Haryana News: 28 अक्टूबर को हरियाणा में रहेगा सरकारी अवकाश, हरियाणा सरकार ने की छुट्टी की घोषणा
चंडीगढ़, Haryana News :- सरकारी स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए CM मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा की है. अगर आप भी सरकारी कामकाज से जुड़े हुए हैं या फिर स्कूलों या कॉलेजों में जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराज अजमीढ़ जयंती को लेकर CM नें छुट्टी की घोषणा की है.
बाल्मीकि जयंती पर रहेगा आकाश
CM मनोहर लाल खट्टर नें 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराज अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सभी School कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सरकारी दफ्तर में कार्यरत कर्मचारियों का सार्वजनिक रूप से अवकाश रहेगा . इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा में 28 October को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
सरकारी कार्यालय पर भी लागू होगा आदेश
मुख्य सचिव संजीव कौशल नें जानकारी देते हुए कहा कि 28 अक्टूबर को प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि जयंती और महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय का भी अवकाश रहेगा. स्पष्ट है कि 28 अक्टूबर को कोई भी स्कूल कॉलेज या फिर कोई सरकारी कार्यालय नहीं खोला जाएगा.