Jio के इस सस्ते नए फोन ने भारत में मचाया धमाल, महज 1299 रुपये में ही मिलेगा UPI Payment का ऑप्शन
टेक डेस्क :- भारतीय टेलीकॉम कंपनी Jio अपने ग्राहकों के लिए हर दिन कुछ नया लाती रहती है. Jio अपने कस्टमर्स के लिए रोज नए नए Recharge Plan लॉन्च करती रहती है. पर इस बार जियो ने कुछ अलग किया है. आपको बता दें कि जियो ने गुरुवार को अपना नया फोन Jio भारत B1 लॉन्च किया है. यह Jio की Jio V2 सीरीज और Jio K2 Karbon जैसे किफायती फीचर फोन की Latest Series है.
23 भाषाओं का करेगा Support
इस फोन में आपको कई Jio एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल मिलेंगे और यह कई भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं के लिए भी Supportive रहने वाला है. Jio का यह नया फोन कई भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं समेत 23 भाषाओं पर काम करेगा. इसमें आपको JioCinema और JioSaavn एप पहले से ही दिए जायेंगे. इनसे आप फिल्मों और संगीत का मजा उठा सकते है. जानकारी के अनुसार , यह फोन आपको Black Colour में मिलेगा और इसकी कीमत 1,299 रुपये रहने वाली है.
Users कर पाएंगे UPI Payments
इसे आप Jio की Official वेबसाइट और Amazon के माध्यम से खरीद सकते है. वहीं Jio भारत V2 और Jio भारत K2 Karbon की कीमत केवल 999 रुपये रखी गई है. बताया जा रहा है कि Jio भारत B1 में इनबिल्ट Jio Pay भी आने वाला है. यूजर्स इसके जरिये UPI भुगतान भी कर सकते हैं. ऐसे में इस फोन में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलने जा रहे हैं जिसे आप इस्तेमाल कर पाएंगे.
फ़ोन का वजन है 110 ग्राम
Jio भारत B1 में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले आता है.फीचर फोन थ्रेड एक्स RTOS चलाता है और 0.05 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है. फोन में एक नैनो सिम है और यह Bluetooth, Wifi और यूएसबी कनेक्टिविटी देता है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी है. वहीं फोन में 2,000mAh की बैटरी मिलती है. इसका वजन 110 ग्राम है और इसका आकार 125 मिमी x 52 मिमी x 17 मिमी है.