CNG वाहन चालकों के लिए आई गुड न्यूज़, 12 रुपये कम होकर इतने रुपये प्रति किलोग्राम पहुंचे दाम
चंडीगढ़ :- हरियाणा सिटी गैस की तरफ से अपने सिटी गेट स्टेशन को राष्ट्रीय गैस ग्रेड से जोड़ दिया गया है. इस फैसले के बाद अब पाइपलाइन ग्रिड से कनेक्टिविटी CNG पंपों के नेटवर्क पर CNG की निर्बाध और 24 घंटे उपलब्धता रहने वाली है. HCG ग्रुप की तरफ से शहर में अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया गया. पाइपलाइन के जरिए आपूर्ति होने से CNG की कीमत मे कमी दर्ज की गई है. अब सीएनजी की Price 12 रुपये से कम हो गई है.
सीएनजी की कीमतों में आई ₹12 की कमी
अब आपके शहर के पंपों पर सीएनजी 87.90 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलने वाली है. इसी संबंध में एचसीजी ग्रुप के सीनियर मैनेजर अभिषेक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हिसार में बालाजी फिलिंग स्टेशन, हाईवे मोटर्स, शहीद महावीर फिलिंग स्टेशन, केसर फिलिंग स्टेशन पर सीएनजी उपलब्ध है. जल्द ही केके गोदारा फिलिंग स्टेशन पर भी सीएनजी की आपूर्ति उपलब्ध करवा दी जाएगी. अन्य ईंधन की तुलना में कम ईंधन लागत की वजह से पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति जेब के लिए काफी अनुकूल रहने वाली है. लोगों को अब सिलेंडर रिफिल की आवश्यकता अब नहीं होगी.