Panchkula News: पंचकूला में दहन होगा देश का सबसे बड़ा 171 फीट ऊंचा रावण, बनाने में 25 कारीगरों की 3 महीने की मेहनत
पंचकूला, Panchkula News :- इस बार हरियाणा में देश का सबसे बड़ा रावण दहन किया जाएगा. हरियाणा के पंचकूला में 171Feet का रावण बनाया गया है. इतने बड़े रावण का दहन देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग आएंगे. पंचकूला के शालीमार Garden में दशहरे की तैयारी चल रही है. 171 फीट का रावण का पुतला बनाने में लगभग 20 लाख रुपए लग गए हैं.
3 महीने में बनाया 171 फीट का रावण
पंचकूला के शालीमार Garden में सबसे बड़े रावण का पुतला बनाकर तैयार किया गया है. इस पुतले की ऊंचाई 171 फीट है. इस बार यह भारत देश का सबसे बड़ा पुतला है. पंचकूला में दशहरे का आयोजन श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा श्री आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की तरफ से किया जा रहा है.
25 कारीगरों की 3 महीने की मेहनत
रावण का पुतला बनाने की तैयारी पिछले 3 महीने से 25 कारीगरों के द्वारा की जा रही है. इस पुतले को Crane के द्वारा खड़ा किया गया है. इस पुतले को बनाने में करीब 25 क्विंटल लोहा तथा सैकड़ो बंद के टुकड़ों का इस्तेमाल किया गया है. रावण का पुतला बनाने के लिए 3000 मीटर से ज्यादा मैट तथा करीब इतना ही कपड़ा उपयोग किया गया है.
इको फ्रेंडली रावण
रावण का पुतला बनाते समय इस्तेमाल होने वाले पटाखों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इस पुतले में इस्तेमाल होने वाले Eco Friendly पटाखे को तमिलनाडु से मंगवाया गया है. 171 फीट के रावण को Remote की मदद से दहन किया जाएगा. उम्मीद है कि भारत के सबसे बड़े रावण का दहन देखने दूर – दूर से लोग आएंगे.