Viral Video : दुल्हन के डांस को देखकर दूल्हे का मुँह रह गया फटा, लोग बोले Tiktok वाली से शादी करने का अंजाम
एंटरटेनमेंट डेस्क :- जैसा कि आपको पता है कि सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े हुए वीडियो अक्सर Viral होते रहते हैं. भारत में होने वाली शादियां बेहद ही खास और जबर्दस्त होती है. इन शादियों में पैसा भी पानी की तरह बहाया जाता है. शादियों में खाने पीने के अलावा बहुत सारा डांस भी होता है. आज हम आपको एक ऐसे वीडियो क्लिप के बारे में जानकारी देंगे, जो इन दिनों काफी Viral Video हो रहा है. इस Video को देखकर आप भी काफी हैरान हो जाएंगे.
तेजी से वायरल हो रहा है शादी का यह वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी दूल्हे पर दया आ जाएगी. आप भी सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, आप वीडियो देखकर समझ जाएंगे. यह वीडियो 2 मिनट 16 सेकंड का है जिसमें आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर एक साथ Dance करते हुए दिखाई दे रही है. दूल्हे को लगता है कि यह डांस कुछ सेकंड का होगा, परंतु दुल्हन एक बार डांस करना शुरू करती है तो वह रूकती ही नहीं है. वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन तरह-तरह के Dance Step करती हुई दिखाई दे रही है. कभी वह जमीन में जमीन पर बैठ जाती है, तो कभी कुर्सी मंगवा कर उस पर दूल्हे को बैठाती है और फिर उस पर चढ़कर ठुमके लगाती है.
दूल्हा बेचारा फंस गया 👇😂 pic.twitter.com/0WwCJB6jXL
— Anamika Thakur (@anamika943) October 19, 2022
दूल्हे को देखकर आपको भी आ जाएगा तरस
इसी बीच एक-एक करके सभी लोग स्टेज पर आते हैं और दूल्हा और दुल्हन पर पैसे लूटाने लग जाती है. वही दूल्हे को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह बिल्कुल भी डांस नहीं करना चाहता, परंतु दुल्हन डांस करने से थकती ही नहीं है. वीडियो देखने वालों को दूल्हा बेचारा लग रहा है, तो दुल्हन इंस्टाग्राम Reel बनाने वाली लग रही है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. यूजर्स की तरफ से भी इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी जा रही है. एक शख्स ने लिखा कि घरवाले भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे की बहू है या डांसर. वही दूसरा यूजर लिखता है कि टिकटोक वाली लड़की से शादी करोगे तो ऐसा ही होगा.