फाइनेंस

PNB News: पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में मिलेगी बैंक के बड़ी ये सर्विस

नई दिल्ली :- यदि आपका खाता भी PNB में है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. त्योहारों के इस Season में Punjab National Bank अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने Current Account Holder के लिए RTGS, NEFT तथा IMPS पर लगने वाले Service Charges को हटा दिया है. इससे पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को राहत मिली है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PNB bank

बैंक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

अब Punjab National Bank के करंट अकाउंट होल्डर को ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए किसी भी तरह का कोई Charge नहीं देना होगा. इस बात की जानकारी बैंक की तरफ से Social Media पर दी गई है. बैंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि अब Internet Banking तथा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से करंट अकाउंट से होने वाले RTGS, NEFT तथा IMPS  लेनदेन पर किसी भी प्रकार का कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा.

यह होता है IMPS 

आईएमपीएस की Full Form Immediate Payment Services होती है. इसके माध्यम से आप 24 * 7 कभी भी इंटरनेट बैंकिंग से Money ट्रांसफर कर सकते हैं. इसका परिचालन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया की तरफ से किया जाता है. इस सुविधा से पैसा तुरंत ही Transfer हो जाता है.

NEFT तथा RTGS

नेफ्ट की फुल फॉर्म National Electronics Funds Transfer होती है.इसका उपयोग किसी अन्य खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए 24 * 7 इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. हालांकि इसके तहत पैसा Real Time में ट्रांसफर नहीं होता है, बल्कि इससे कुछ घंटे का समय लगता है. यह सुविधा Online भी उपलब्ध होती है.  RTGS की फुल फॉर्म Real Time Growth Settlement होती है. इस सुविधा के जरिए आप केवल एक बटन दबाकर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button