Carry Minati: खेल- खेल में शुरू किया था YouTube चैनल, अब हर महीने छाप रहे है मोटे नोट
नई दिल्ली :- आजकल लोग You Tube से खूब पैसा कमा रहे है. You Tube पर वलोगिंग और वीडियो से लोग Famous तो हो ही रहे है साथ ही साथ कमाई भी कर रहे है. आज हम आपको एक ऐसे ही यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बचपन में ही अपना पहला यूट्यूब चैनल बना लिया था. आज वही लड़का यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमा रहा है. आपको बता दें कि आज हम जाने पहचाने यूट्यूबर ‘कैरी मिनाटी’ (Carry Minati) यानी अजय नागर (Ajay Nagar) के बारे में बात कर रहे है.
हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं अजय नगर
यूट्यूबर ‘कैरी मिनाटी’ (Carry Minati) ने मात्र 10 साल की उम्र में ही YouTube की दुनिया में कदम रखा था. आज उनकी उम्र 24 साल है और वह इस छोटी सी उम्र में करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. Carry Minati के Youtuber पर 40.5 मिलियन Subscriber हैं. कैरी मिनाटी का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद में 12 June 1999 कों हुआ था. अजय ने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है. Ajay का मुख्य यूट्यूब चैनल 2014 से Active है. नागर ने 2014 में एडिक्टेडए1 नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्होंने वीडियो गेम क्लिप और वीडियो पोस्ट करना शुरू किया.
साल 2016 में बदला Channel का नाम
पहले जब अजय ने बिना सोचे-समझे अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था तब उसका नाम CarryDeol था, लेकिन फिर 2016 में उन्होंने अपने चैनल का नाम बदला और इसे CarryMinati कर दिया. चैनल का नाम बदलने के बाद से ही उनकी Growth भी बढ़ गई. Ajay Nagar के दिल्ली वाले अंदाज और बोलने के ठेठ तरीके को लोगों ने खूब प्यार दिया. फिलहाल Ajay CarryMinati; CarryisLive; CarryMinati Productions Official नाम के चैनल पर Active है.
1 साल में कमाते हैं लगभग तीन से चार करोड़ रुपए
यदि कैरी मिनाटी की कमाई के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी सालाना इनकम कई कंपनियों के सीईओ से भी ऊपर है. वह हर माह अपने यूट्यूब वीडियो से लगभग 25 से 30 लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं. वहीं, उनकी एक साल की Income लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये है. कैरी मिनाटी की Net Worth फिलहाल करीब 40 करोड़ रुपये या फिर उससे भी अधिक है.