ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने एक बार फिर किया बड़ा उलट फिर, पाकिस्तान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
स्पोर्ट्स डेस्क :- कल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की. बता दे कि अफगानिस्तान की टीम ने 2023 वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलट फिर करते हुए पाकिस्तान की टीम को हरा दिया. वहीं अफगानिस्तान इसी टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी मात दे चुका है.
अफगानिस्तान ने फिर किया वर्ल्ड कप में बड़ा उलट पर
वही नीदरलैंड ने भी साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलट पर किया था. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. 50 ओवर में 7 Wicket गंवाकर पाकिस्तान की टीम ने 282 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान की टीम ने 49 ओवर में दो विकेट बनाकर 282 रनों के Target को हासिल कर लिया और पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी.
8 विकेट से दी पाकिस्तान को शिक्सत
अफगानिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही. 130 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई, 190 रनों पर जादरान का विकेट गंवाने के बाद रहमत शाह ने कप्तान के साथ 96 रनों की साझेदारी करके अफगानिस्तान को जीत दिलाई. पाकिस्तान से जीत के साथ ही अब अफगानिस्तान के चार अंक हो गई है. वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी अफगानिस्तान की Team छठे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं पांच मुकाबले में तीसरी हार के बाद भी पाकिस्तान की टीम Number -5 पर बनी हुई है. वही टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी एक बड़ा झटका लगा है. अब टीम को अपने बचे हुए चारों मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों पर डिपेंड होना होगा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कई बड़े उलट फिर देखने को मिल रहे हैं, रोजाना नए नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं