Wine Price Hike: 1 नवंबर से शराब पीना होगा और भी महंगा, सीधे इतने रूपए बढ़ जाएंगे रेट
नई दिल्ली, Wine Price Hike :- यदि आप भी शराब पीते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत Important है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 नवंबर से सरकार नए नियम लागू करने वाली है. इन नए नियमों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने क्लब के साथ Bar में मिलने वाली शराब पर वेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस नियम को 1 नवंबर 2023 से लागू किया जाएगा.अब आपको Bar लॉन्च तथा Club में 5% अधिक Tax का भुगतान करना पड़ेगा.
इस राज्य सरकार ने महंगी की शराब
महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर लगने वाले वेट की दर को 5 फ़ीसदी बढ़ा दिया है. वर्तमान समय में महाराष्ट्र में शराब पर पांच परसेंट वेट लगता था, जिसे अब बढ़ाकर अब 10% कर दिया गया है. इसका अर्थ यह है कि अब आपको शराब के लिए दुगना Tax चुकाना पड़ेगा. हालांकि यह नियम नॉन काउंटर सेल वालों के लिए नहीं है. नॉन काउंटर सेल वाले जिस प्रकार पहले शराब की बिक्री करते थे, अभी भी वैसे ही करते रहेंगे. इसके साथ ही जो होटल 20 Percent वेट का भुगतान करते हैं, वह भी इस नियम से Free है.
लाखों करोड़ों रुपए की होगी आमदनी
महाराष्ट्र सरकार के इस कदम से सरकार को खूब Tax मिलेगा. शराब के टैक्स में बढ़ोतरी होने से सरकार की कमाई करोड़ो रुपए में बढ़ेगी. दिवाली Season आने पर देखा जाता है कि शराब की सेल में Growth हो जाती है, परंतु इस बार सरकार की आमदनी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जानकारी के लिए आपको बता दे कि इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार ने शराब के License की Fees में बढ़ोतरी की थी.