Panipat News: पानीपतवासियो को मिली बड़ी सौगात, 20 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक
पानीपत, Panipat News :- केंद्र सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार नें गरीब परिवारों के बेहतर इलाज के लिए “आयुष्मान भारत” योजना चलाई हुई है. इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. इस कार्ड के द्वारा नागरिकों को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाता है. PM आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत पानीपत जिले में 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) बनाया जाएगा.
3500 वर्ग मीटर भूमि में बनेगा CCB
क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने के लिए PWD विभाग ने भूमि की पैमाइश का कार्य पूरा कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेज दी है. जल्द ही टेंडर आमंत्रित किया जा सकते हैं. इतना ही नहीं लंबित प्रस्तावों के रिमाइंडर भी भेजे जा रहे हैं. झज्जर इमारत की कंडम Report तैयार कर CCB लेबोरेटरी चिकित्सकों के आवास और वैक्सीनेशन स्टोर पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा नें जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक अस्पताल परिसर में 3500 वर्ग मीटर भूमि में 50 बेड का CCB बनाया जाएगा.
इन सब बीमारियों का मिलेगा इलाज
इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक में Heart, ब्रेन अटैक, फेफड़े संबंधी रोग और कोरोना पॉजिटिव और आग व करंट से झूलसे मरीज को इलाज मिल पाएगा. इतना ही नहीं यहां पर District इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री भी तैयार की जाएगी जिसमें 50 प्रकार के टेस्ट किए जा सकेंगे. सिविल सर्जन ने कहा कि स्टाफ क्वार्ट्ज जर्जर अवस्था में है. नर्सिंग Staff, पैरामेडिकल Staff, चिकित्सको और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए फ्लैटनुमा 55 आवास बनाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.
दूर दराज क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय वाली बिल्डिंग को भी कंडम घोषित करवाया जाएगा और उसके मलबे की नीलामी प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. PM आयुष्मान भारत मिशन के तहत जिले के सभी पांच ब्लॉक में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCB) बनाए जाएंगे. CCB के बनने से मरीजों को काफी सुविधा होगी उन्हें इलाज के लिए किसी अन्य दूर दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.