7th Pay Commission: मनोहर सरकार का सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, अब खाते में आएंगे इतने रूपए
चंडीगढ़, 7th Pay Commission :- जैसे कि आप जानते ही है त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा पहले ही दे दिया है. सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए CM ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इतना ही नहीं उन्होंने हरियाणा की करीब 190 कॉलोनियों को भी नियमित कर दिया है.
CM द्वारा की गई घोषणा
गुरुवार 26 अक्टूबर 2023 को भाजपा सरकार को सत्ता में आए पूरे 9 वर्ष होनें की खुशी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. Press कांफ्रेंस के दौरान CM ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में चार फीसदी तक का इजाफा किया है. इस तरह महंगाई भत्ता 42 फ़ीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम ने आशा वर्करो के मानदेय में भी बढ़ोतरी की है जोकि अब बढ़कर 2100 रूपये हो गया है.
नई प्राणवायु देवता पेंशन का किया शुभारंभ
इसके अलावा CM नें इस दौरान नई “प्राणवायु देवता Pension” योजना का भी शुभारंभ किया. हरियाणा में वर्ष 2022 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव आयोजित किए जाने हैं. जिसके चलते सभी पार्टियों जोरों शोरों से तैयारियो में जुटी हुई है. वहीं गुरुवार को पार्टी को पूरे 9 वर्ष होने पर सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और जनता को बधाईयां दी. साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं की भी घोषणा की.
सीएम द्वारा दी गई जानकारी
- CM ने घोषणा करते हुए बताया कि वर्ष 2014 में प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज थे जिनकी संख्या आज बढ़कर 15 हो गई है. इसके अलावा उन्होंने जल्द ही राज्य में 8 ओर नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही.
- इसके अलावा सीएम ने बताया कि पिछली सरकार ने 10 वर्षों में कुल 1158 करोड रुपए का मुआवजा किसानों को दिया था. जबकि BJP सरकार ने केवल 9 वर्षों में किसानों को 11000 करोड रुपए का मुआवजा दिया है.
- इसके अलावा CM नें MBBS सीटों की बात करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा में मात्र 700 सीटे थी जबकि BJP की सरकार के समय वर्ष 2023 में यह सीटे बढ़ाकर 2185 कर दी गई है.