Nokia 105: नोकिया के इस नए केवल 999 रूपए के फोन ने बाजार में मचाया गदर, बड़ी कंपनियों में भगदड़ का माहौल
टेक डेस्क, Nokia 105 :- एचएमडी ग्लोबल ने India में इनबिल्ट यूपीआई एप्लीकेशन फीचर्स के साथ नया Nokia 105 क्लासिक 2G फीचर Phone लॉन्च किया है. इस फोन में User सुरक्षित तरीके से यूपीआई Payment कर पाएंगे. यूपीआई पेमेंट के लिए पहले उपभोक्ताओं के पास स्मार्टफोन होना जरूरी था, परंतु नोकिया के इस फोन में यह बाध्यता समाप्त कर दी है. इस Phone की कीमत 1000 रुपये से ही कम है. यदि आप भी इन दिनों एक नया Mobile खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका Budget भी ज्यादा नहीं है, तो यह आपके लिए एक शानदार विकल्प है. आप इस Phone के जरिए UPI ट्रांजैक्शंस भी कर सकते हैं.
नोकिया ने लांच किया यह शानदार फोन
इस Phone की कीमत भी काफी कम है, जिस वजह से Nokia का यह फोन जियो भारत V2 को कड़ी टक्कर देने वाला है. यह फोन भी समान कीमत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Nokia 105 Model को भी लॉन्च किया था. अब इसी साल में कंपनी की तरफ से एक और मॉडल को लांच कर दिया गया है. Company की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नोकिया 105 क्लासिक में वायरलेस एफएम रेडियो और सबसे कठिन वातावरण का सामना करने के लिए कठोर डयेबिलिटी टेस्टिंग की गई है.
फोन में मिल रहें है ये सारे फीचर
फोन में एग्रोनॉमिक डिजाइन और कंपैक्ट Size है. साथ ही इसमें आपको 800 Mah की बैटरी भी मिलती है, जो आपको एक लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है. क्लासिक चारकोल और ब्लू कलर में आता है और इसकी Price 999 रुपए से शुरू होती है. कंपनी की तरफ से इसे चार वेरिएंट में Launchकिया गया है. सिंगल सिम, ड्यूल सिम चार्ज के साथ और बिना चार्जर जैसे ऑप्शंस भी शामिल है.