चंडीगढ़

Haryana PPP News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब फैमिली ID में ये डाटा किया जाएगा वेरिफाई

चंडीगढ़, Haryana PPP News :- हरियाणा सरकार की तरफ से इच्छुक एवं योग्य व्यक्तियों तक विभिन्न योजना का लाभ पहुंचने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) जारी किए गए थे. PPP जारी करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न परिवारों की पहचान कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ना था. हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र में 18 वर्ष तक के बच्चों की डेट ऑफ Birth का सत्यापन करने का निर्णय किया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Family ID Update Online
Family ID Update OnlineFamily ID Update Online

खंड स्तर पर की जाएगी अधिकारियों की नियुक्ति 

हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहां कि PPP में 18 वर्ष तक के बच्चों की DOB सत्यापित की जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में खंड स्तर पर जनरल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से आई जानकारी के हिसाब से कस्बे और गांव के अलावा शहरी क्षेत्रो को अलग- अलग हिस्सों में बांटा जाएगा और प्रत्येक Zone में जोनल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.

Portal पर की जाएगी टैगिग 

जानकारी के लिए बता दे कि 18 से 40 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों की सारी जानकारी पहले दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अब शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी दर्ज की जाएगी. खंड स्तर पर नियुक्त जनरल अधिकारी PPP आईडी में दर्ज बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, School की मार्कशीट और वोटर आईडी Card की जानकारी Portal पर अपलोड की जाएगी. अब तक किए गए सर्वे के हिसाब से प्रदेश में सबसे अधिक बच्चे नूँह जिले में और सबसे कम बच्चे चरखी दादरी जिले में है, इनकी पोर्टल पर DOB टैगिग की जाएगी.

प्रत्येक परिवार अपने बच्चों की DOB करवाए ऑनलाइन अपलोड 

पिछले काफी लंबे समय से PPP आईडी के अपडेशन का कार्य किया जा रहा है. जनरल मैनेजर नगर पालिका और नगर परिषद के दायरे के अलावा ग्रामीण दायरे में आने वाले बच्चों की भी Date ऑफ़ बर्थ टैगिंग करेंगे. इसके अलावा प्रत्येक परिवार के लिए अनिवार्य है कि वह अपने PPP में शामिल बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र को Online अपलोड करवाए.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button