Chandra Grahan 2023: आज इस समय लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, यहा से चेक करे सूतक काल और सावधानियां
ज्योतिष शास्त्र, Chandra Grahan 2023 :- जैसा कि आप जानते हैं आज पूर्णिमा है. आज के दिन भारत में रात के समय चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण देश के समस्त हिस्सों में दिखाई देगा. 30 सालों के बाद यह दुर्लभ संयोग लग रहा है कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण है.तो चलिए आपको बताते हैं कि चंद्र ग्रहण किस समय शुरू होगा तथा किस समय खत्म होगा.
चंद्र ग्रहण का समय
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11:30 पर आरंभ हो जाएगा तथा इसका समापन देर रात 3:56 पर होगा.रात को 1:05 पर चंद्र ग्रहण का स्पर्श तथा रात 1:44 पर मध्यकाल और 2:24 पर इसका मोक्ष होगा. इस अवधि में ग्रहण का प्रभाव सबसे अधिक होगा. कुल मिलाकर चंद्र ग्रहण की अवधि 4 घंटे 24 मिनट की रहेगी.
इन देशों में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण
28 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के साथ – साथ Australia, उत्तरी प्रशांत महासागर तथा रूस के पूर्वी हिस्सों में दिखाई देगा. चंद्रोदय के Time ग्रहण का अंत ब्राजील के पूर्वी भाग तथा कनाडा व उत्तर तथा दक्षिण अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा.
चंद्र ग्रहण का साइंटिफिक रीजन
विज्ञान के अनुसार पूर्णिमा के दिन जब सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है. इससे चंद्रमा का छाया वाला भाग अंधकार में हो जाता है और इस स्थिति में जब हम धरती से चांद को देखते हैं तो वह भाग हमें काला दिखाई देता है. इसी संयोग को चंद्र ग्रहण के नाम से जाना जाता है.
हिंदू धर्म में ग्रहण का अर्थ
हिंदू आमतौर पर मानते हैं कि ग्रहण एक अपशगुन है तथा इसकी शुरुआत से पहले तथा कुछ समय बाद तक सूतक काल लगा होता है. कुछ लोग ग्रहण के समय उपवास भी रखते हैं. कहा जाता है कि एक अभ्यासी हिंदू स्वयं को शुद्ध रखने के लिए ग्रहण के समय अनुष्ठानिक रूप से स्नान करता है तथा अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना भी करता है. कई स्थानों पर ग्रहण के दौरान नदी के निकट स्थित तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.