Jeera Mandi Bhav: जीरे के भाव ने मचाया कोहराम, एक दम से 47 हजार टूटे रेट
नई दिल्ली, Jeera Mandi Bhav :- जीरे की कीमतों ने Market में कोहराम मचाया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तमान समय में Agricultural Market में केवल जीरे के बारे में ही चर्चाएं हो रही है. तो चलिए आज हम बताते है कि ऐसा क्या हुआ है, जिसके कारण जीरे की कीमतें इतनी चर्चा में है.
एग्री ट्रेड मार्केट एक्सपर्ट की
कुछ Experts का कहना है कि जीरे की कीमतों में उतार – चढ़ाव एक प्रकार की सट्टे बाजी है. पहले भी जीरे की कीमतें एकदम से 20,000 रूपये से 60,000 रूपये के पार पहुंच गई थी. हालांकि उस समय भी Market में जीरे की कोई Shortage नहीं थी. फिर भी जीरे की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई थी. इसके पीछे कुछ चुनिंदा लोगों का हाथ है जो Market को अस्वभाविक तरीके से Up And Down कर रहे हैं.
1 दिन में 6% घटा जीरा
पिछले दिनों देखा गया है कि जीरे की कीमतों में एकदम से गिरावट आई है. 60,000 रुपए की कीमतों पर बिकने वाला जीरा अब अचानक 47,000 रुपए से भी कम कीमतों पर बिक रहा है. इससे छोटे व्यापारियों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है. जीरे की कीमत में एकदम से आई यह कटौती Fundamental नहीं है. आने वाले समय में जीरा की कीमत बढ़ेगी या घटेगा इस बारे में भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.