HBSE News: हरियाणा बोर्ड का बड़ा फैसला, अब ये छात्र नहीं ले सकेंगे मैथ सब्जेक्ट
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. कक्षा 11वीं में मैथ विषय चुनने को लेकर हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने जरूरी फैसला लिया है. बोर्ड की तरफ से जारी Notice के मुताबिक 10वीं में Basic Math से परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी 11वीं में मैथ विषय नहीं ले सकेंगे. मात्र वही Student Math’s लेने के लिए योग्य होंगे, जिन्होंने मानक यानी स्टैंडर्ड मैथ से 10वीं की परीक्षा पास की होगी.
24 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन Process
आने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड का ये फैसला काफी अहम है. इधर हरियाणा बोर्ड Intermediate और मैट्रिक परीक्षा के लिए Registration भी चल रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 24 अक्टूबर से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है औऱ यह 14 November तक जारी रहेंगी. इसके बाद 15 से 21 नवंबर तक Late Fees के साथ फॉर्म भरे जा सकेंगे.
मार्च महीने में हो सकती है हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं
मीडिया Reports के अनुसार हरियाणा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा मार्च महीने में आयोजित कर सकती है. फिलहाल छात्र हालिया नोटिस या रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के Syllabus और Pattern की जानकारी भी Website पर मिल जाएगी.