Jind News: हरियाणा रोडवेज में यात्रा करने वालो के लिए रहत भरी खबर, अब नहीं होगी खुले पैसे की आवश्यकता
जींद :- हरियाणा Roadways की बसों में यात्रा करते दौरान यात्रियों तथा परिचालकों को खुले पैसे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. परंतु अब उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए रोडवेज मुख्यालय ने किराए को Round Off Figure करने के लिए एक पत्र जारी किया है. E – Ticketing मशीन में भी राउंड ऑफ फिगर किराया Update कर दिया गया है. इससे Fair लेते समय आने वाली समस्या को हल किया जाएगा.
रोडवेज ने जारी किया पत्र
रोडवेज मुख्यालय ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि अब बस का किराया राउंड फिगर में लिया जाएगा. उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश सरकार की अधिसूचना 15 मई 2020 में संशोधित करते हुए 17 अक्टूबर 2023 के अंतर्गत हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों लग्जरी बसों वातानुकूलित बसों तथा अंतर राज्य लग्जरी वातानुकूलित बसों में दो रुपए 25 पैसे और उससे अधिक के किराए को 5 रुपये से Round Figure तथा 2 रूपए 25 पैसे से कम किराए की अब अगणित किया जाएगा. जिला मुख्यालय ने पत्र भेजकर महाप्रबंध को इस नियम को तुरंत प्रभाव में लागू करने के आदेश दिए हैं.
जींद डिपो के महाप्रबंधक का बयान
जींद डिपो के महा प्रबंधक कमलजीत सिंह ने कहा कि साधारण बसों, Luxury Buses तथा वातानुकूलित बसों में दो रुपए 50 पैसे तथा उससे अधिक के किराए को 5 रुपए से तथा 2 रूपये 25 पैसे से कम किराए को अगणित के हिसाब से लिया जाएगा. बिना Round Off Figure के किराया लेने में परिचालक तथा यात्रियों को बहुत अधिक समस्या आती थी. परिचालको को 500 से ज्यादा के खुले पैसे रोडवेज भी उपलब्ध नहीं करवा पाता था. इससे बहुत बार परिचालको तथा बस यात्रियों के बीच कहा – सुनी हो जाती थी.