नई दिल्ली

Ram Mandir Opening Date: राम लला के भक्तों के लिए खुशखबरी, 23 जनवरी से मंदिर में गूजेंगे जय श्री राम के नारे

उत्तर प्रदेश :- आज हम राम भक्तों के लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं. शताब्दियों के संघर्ष के बाद अंतत अभिलाषित ऋण की प्रतीक्षा आरंभ हो चुकी है, जब रामलला  दिव्या और भव्य मंदिर में विराजेंगे. रामलाल के विराजमान होने की तिथि तथा मुहूर्त निकाला जा चुका है. इसके लिए सभी अतिथियों को निमंत्रित कर दिया गया है. इस दिन के लिए सभी अयोध्यावासी बहुत उत्सुक है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ram mandir

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे.  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि आम श्रद्धालु 23 जनवरी से रामलाल के दर्शन कर सकेंगे.  प्राण प्रतिष्ठा के बाद अनुमान है कि रामलला के दर्शन के लिए रोजाना 50,000 से भी अधिक श्रद्धालुओं का आगमन होगा.

पीएम ने किया था भूमि पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. 3 साल के बाद अयोध्या में 30,000 करोड रुपए की लागत से चल रहे विकास की विभिन्न परियोजनाएं निर्माण के अंतिम दौर में पहुंच चुकी हैं. अधिकतर सभी योजनाओं का लोकार्पण दीपोत्सव यानी 11 नवंबर तक होना है. इसके बाद बची हुई योजनाओं को दिसंबर महीने तक पूरा किया जाएगा.

राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा

रामलला जिस गर्भ ग्रह में स्थापित किए जाएंगे यह तीन तल का राम मंदिर का भूतल है. साल 2024 के अंत तक राम मंदिर का प्रथम तल और 2025 तक राम मंदिर का द्वितीय तल भी निर्मित हो जाएगा. इसके बाद रामलला के नित्य दर्शनार्थीयों की संख्या औसतन 1 लाख तक पहुंचाने का अनुमान है. इसके लिए होटल उद्योग से जुड़े अनेक समूह भी रामनगरी की और उन्मुख हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button