दिसंबर में शुरू होगी BSNL की 4G सेवा, स्पीड सुनकर Jio और Airtel की बढ़ सकती है परेशानी
टेक डेस्क :- सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) इस साल दिसंबर में 4G सेवा की शुरुआत करने जा रही है. इस बात की जानकारी स्वयं बीएसएनएल के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने दी शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि कंपनी छोटे स्तर पर शुरुआत करने के बाद अखिल भारतीय स्तर पर अगले साल जून तक यह सेवा लागू कर देगी.
बीएसएनल के अध्यक्ष का बयान
BSNL के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने India Mobile Congress में कहा कि बीएसएनएल की योजना है कि वह जून के बाद 4G सेवाओं को 5G में बदल देगी. उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 4G सेवा दिसंबर में पंजाब में शुरू होने के लिए तैयार है. इसके लिए हमने 20 जगह पर Network के लिए सभी तैयारियां कर ली है. हम पंजाब में इस तरह की 3000 जगह स्थापित करने की प्रक्रिया में है. इसके साथ ही पुरवार ने कहा कि बीएसएनएल अपना Network प्रति महीने की दर से बढ़कर धीरे – धीरे 15,000 जगह तक ले जाएगी.
BSNL जून में शुरू करेगा यह सुविधा
पी के पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य 4G सेवा को अगले साल जून तक पूरी तरह लागू करना है. इसके बाद हम 5G सेवाओं का रुख करेंगे. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस तथा सार्वजनिक क्षेत्र की आईटीआई को बीएसएनल से 19,000 करोड रुपए के Order मिले हैं. इसके अंतर्गत 5G सेवाओं में बदले जा सकने लायक 4G नेटवर्क स्थापित करने है. परिवार ने बताया कि 4G सेवा पूरी तरह शुरू हो जाने के बाद BSNL के पास 5G सेवा के लिए भी पर्याप्त Spectrum उपलब्ध है.