World Cup Points Table: भारत की जीत से साफ हुआ टॉप-4 का रास्ता, अब बाहर हुईं ये टीमें कर सकती है गडबड
नई दिल्ली, World Cup Points Table :- जैसा कि आपको पता है कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार खेल दिखा रही है. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठवीं जीत हासिल की और इंग्लैंड की टीम को 100 रनों से हरा दिया. जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के भी बेहद ही करीब पहुंच गई है. एक और मुकाबले मे जीत के साथ ही टीम सेमीफाइनल के लिए अपना Ticket Conform कर सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाज उम्दा लय में नजर नहीं आए, जैसे पूरे टूर्नामेंट में नजर आ रहे थे. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए और जीत के लिए इंग्लैंड को 230 रनों का Target दिया.
सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच चुकी है भारतीय टीम
वहीं इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई, जिस वजह से भारतीय टीम यह मुकाबला 100 रनों से जीत गई. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 87 और सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की जिस वजह से अंग्रेजों की पूरी टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई. आज हम आपको बताएंगे कि सेमीफाइनल के लिए किन टीमों में कड़ी रेस चल रही है और कौन सी टीमें इस टूर्नामेंट से बिल्कुल बाहर हो चुकी है.
यहा समझिये सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम World Cup Points Table में टॉप पर पहुंच गई है. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल से बस एक कदम दूर है.भारतीय टीम के इस टूर्नामेंट में अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं. अगला मुकाबला भारतीय टीम का 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा. यदि इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है, तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दूसरे नंबर पर 10 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है, वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम आठ अंकों के साथ और चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया आठ अंको के साथ मौजूद है. इन तीनों ही टीमों को अभी भी तीन मैच और खेलने हैं.
यह टीमें बिगाड़ सकती है अन्य टीमों का खेल
अगर तीन में से दो-दो मैच भी जीतने में कामयाब होती है, तो यह टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. भारत की तरह ही साउथ अफ्रीका का भी लगभग टॉप 4 में पहुंचना तय माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का खेल बाकी की टीमें बिगाड़ सकती है. बता दे कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड के साथ भी मुकाबला खेलना है. वहीं न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका से मुकाबला खेलना है. इन तीनों मुकाबले में यदि न्यूजीलैंड की टीम को एक में भी हार मिलती है, तो उसका टॉप 4 में पहुंचने का सपना, सपना ही रह सकता है. अभी भी श्रीलंका, पाकिस्तान अफगानिस्तान और नीदरलैंड सेमी फाइनल की रेस में बने हुए हैं