HSSC CET Group D एग्जाम की आधिकारिक Key को लेकर बड़ी अपडेट, HSSC ने बताई तारीख
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सभी जानते हैं 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा ग्रुप डी सीईटी (Haryana Group D CET) परीक्षा आयोजित की गई. इसके लिए 8.50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. हाल ही में परीक्षा के Leak होने की भी खबरें सामने आई. ग्रुप डी सेट प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं दूसरी तरफ ग्रुप डी की संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) के पेपर लीक की आशंका कों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने झूठा करार दिया है.
नहीं हुआ है पेपर लीक
आयोग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. यह आयोग और परीक्षा को बदनाम करने की साजिश है. निर्धारित समय में परीक्षा का Result जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी बयान में बताया कि आने वाले एक महीने में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. परीक्षा की आंसर की किसी भी वक़्त जारी की जा सकती है. 21 और 22 अक्तूबर को हरियाणा में ग्रुप डी के 13536 पदों के लिए परीक्षा हुई थी. दिल्ली पुलिस ने पेपर साल्वर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है.
आयोग का दावा : पेपर लीक की आशंका झूठी
मौके से गिरफ्तार किए गए सदस्यों के पास से चेक, प्रवेश पत्र व अन्य कागजात बरामद किये गए है. उन पर आरोप है कि गैंग के सदस्य काफी संख्या में युवकों को परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली से हरियाणा ला रहे थे. पर पुलिस को इस बारे में सूचना मिली और पुलिस ने गैंग के सदस्यों को पकड़ लिया. हालांकि, आरोपियों के पास कोई प्रश्न पत्र नहीं मिला था. HSSC चेयरमैन भोपाल खदरी का दावा है कि ग्रुप डी का पेपर लीक होने की आशंका निराधार है. कुछ लोग भर्ती को सिरे नहीं चढ़ने देना चाहते, इसलिए इस प्रकार की साजिश गढ़ रहे है.
[email protected]