हरियाणा के सिरसा में दिखा 416 टायर वाला बाहुबली ट्रक, एक दिन में चलता है केवल 12 KM
सिरसा, Automobile :- आमतौर पर सड़कों पर ट्रक दौड़ते सभी ने देखा होगा. शायद ही प्रदेश में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसनें अभी तक Truck नहीं देखा होगा. लेकिन इन दिनों हरियाणा के सिरसा जिले की सड़कों पर एक भारी भरकम Truck देखने को मिल रहा है. यह ट्रक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, क्योंकि इससे पहले नागरिकों ने केवल छोटे-छोटे ट्रकों को ही देखा था. इतना बड़ा बाहुबली ट्रक देखकर सभी नागरिक आश्चर्यचकित रह गए.
बाहुबली ट्रक देखकर सभी हैरान
रविंद्र पाण्डेय नें जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सामान्यतः 6, 8, 10 या 16 टायरो वाले ही Truck सड़कों पर दौड़ते दिखाई देते हैं. लेकिन इन दिनों सिरसा जिले में 416 टायरो वाला एक Truck सड़को पर रेंग रहा है. यह भारी भरकम ट्रक गुजरात के कांडला Port से करीब 10 महीने पहले पंजाब की रिफाइनरी के लिए निकला था, वर्तमान में यह ट्रक सिरसा जिले में पहुंचा हुआ है. जिले के आसपास के नागरिक इस ट्रक को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
जहां भी जाता है सड़के करवा दी जाती है खाली
जानकारी के लिए बता दे की 39 मीटर लंबे इस ट्रक के साथ 25 से 30 लोग चल रहे हैं. जहां से भी यह ट्रक गुजरता है वहां की आसपास की सड़के खालीं करवा दी जाती है. यह ट्रक इतना लंबा है कि बहुत दूर तक सड़क को घेर लेता है. इस ट्रक के आगे आगे 2 और अन्य ट्रक चलते हैं. जैसे ही यह ट्रक आगे पहुंचते हैं Road को खाली करवा दिया जाता है. यह Truck 39 मीटर लंबा है. यह ट्रक प्रतिदिन 12 किलोमीटर की दूरी तय करता है.
10 महीने पहले चला था गुजरात के कांडला पोर्ट से
ट्रक के साथ चल रहे टेक्निकल इंचार्ज रविंद्र पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रक पंजाब की रामा मंडी में बनी रिफाइनरी में जाना है. इसी ट्रक पर इक्विपमेंट लोड किया गया है जोकी रिफाइनरी में लगाना है. उन्होंने कहा कि करीब 9 से 10 महीने पहले यह ट्रक गुजरात के कांडला Port से चला था. लेकिन मौसम खराब होने के कारण इसके संचालन को रोकना पड़ गया था. अब यह सिरसा से होते हुए बठिंडा में बनी रिफाइनरी मिल जाएगा.