Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में धारा 144 लागू, स्कूल बंद करने को लेकर फैसला जल्द
गुरुग्राम, Gurugram News :- समय के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण बढ़ाने में बहुत से कारक बढ़ती जनसंख्या, वाहनों की बढ़ती संख्या, बड़े स्तर पर औद्योगीकरण आदि अहम योगदान निभा रहे हैं. वहीं अब Diwali भी आ गई है, ऐसे में लोग ज्यादा पटाखे जलाते हैं जिससे प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है. सरकार प्रदूषण Level को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. Friday को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से आई Report के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण बढ़ने से हालात खराब हो गए हैं.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण स्तर
शुक्रवार को हरियाणा में प्रदूषण 491 के पार पहुंच गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार Jind, हिसार, सोनीपत, रोहतक और फरीदाबाद में AQI 433 से 491 के बिच रहा. वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर नें लोगों में सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर दी है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम के DC निशांत कुमार यादव ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही लोगों को खुले में कूड़ा करकट जलाने पर भी पाबंदी लगाई है.
दिनभर छाई रही कोहरे की परत
AQI बढ़ने से शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में अधिकारियों से बातचीत की और स्कूल बंद करने पर उन्होंने कहा कि वें एक्सपर्ट की सलाह से ही कार्य करेंगे. शुक्रवार को सोनीपत में सुबह 10:00 बजे AQI 465 और शाम 4:00 बजे 455 तक रहा. शुक्रवार को तो आसमान में Smog इतना बढ़ गया कि सूरज की रोशनी भी फिकी पड़ गई. प्रदेश में सबसे अधिक AQI लेवल फरीदाबाद में 491 दर्ज किया गया जबकि सोनीपत में औसत AQI 455, जींद में 447, फतेहाबाद में 432 दर्ज किया गया.
दीपावली तक नहीं होगा AQI स्तर कम
जैसे-जैसे त्योंहारी सीजन समीप आ रहा है वैसे-वैसे प्रदूषण लेवल बढ़ता जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली पर्व से पहले AQI स्तर कम नहीं होगा. इसके अलावा लोग घरों की साफ सफाई करके कुड़े कचरे को बाहर खुले में जला रहे हैं. किसान भी बड़ी संख्या में खेतों में पराली जला रहे हैं, जिस वजह से प्रदूषण लेवल काफी बढ़ गया. प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को Mask लगाकर घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है.